Apple WWDC 2022 : Apple यूजर्स के लिए ढेर सारी सौगात, यहां देखें पूरी डिटेल्स
सोमवार को एप्पल के द्वारा एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें कई सारी घोषणाएं की गई. तो चलिए जानते हैं कि यूज़र्स को क्या मिलने वाला है.
Apple WWDC 2022- सोमवार को एप्पल के द्वारा एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें कई सारी घोषणाएं की गई. एप्पल ने ओएस वर्जन 16 के साथ दो नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. एप्पल ने प्रोडक्ट में मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो लॉन्च किया है. वहीं मैकबुक एयर को 1,19,900 और मैकबुक प्रो को 1,29,900 रुपए में लॉन्च किया गया है.
एप्पल ओएस नए अपडेट में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिसमें फॉन्ट्स और कलर को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना और अपने जरूरत के हिसाब से लॉक स्क्रीन को कंफीगर करना शामिल है.
ओएस के नए अपडेट में यूजर लॉक स्क्रीन पर डेट और समय के साथ साथ नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. दूसरे स्मार्ट डिवाइस की बात करें तो एप्पल ने अपने स्मार्ट वॉच में इस्तेमाल होने वाले नए ओएस को अपडेट करते हुए ओएस 9 को लॉन्च किया है. जिसमें यूजर को वॉच पर सिरी का नया इंटरफेस देखने को मिलेगा.
एप्पल वॉच में यूजर को अब ढ़ेर सारे नए वॉच फेस देखने को मिलेंगे. नए कलेक्शन में एस्ट्रोनॉमी,लूनर और कई ढ़ेर सारे फेस शामिल है. मेल और सफारी के अलावा नए मैक ओएस ventura में स्टेज मैनेजर टूल भी शामिल किया गया है, जो यूजर को ऐप और विंडो के बीच अच्छे सामंजस्य के साथ काम करने में मदद करता है.
एप्पल के नए अपडेट में पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए अकाउंट को मैनेज और कंट्रोल आसानी से कर सकते हैं. बच्चे भी अब आसानी से ipad ka सेटअप कर सकते हैं. एक बेहतरीन अपडेट ये है कि अब एप्पल यूजर्स भेजे गए मैसेज को आसानी से undo कर सकते हैं. और साथ में मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर एप्पल अपने यूजर्स के लिए इस बार ढ़ेर सारे नए अपडेट्स लेकर आया है.