WWDC 2024: 10 जून को आयोजित होगा एप्पल का सबसे बड़ा इवेंट, कैसे देख सकते हैं लाइव?
WWDC Event 2024: एप्पल का यह इवेंट 10 जून को आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और लेटेस्ट वर्जन पेश किए जा सकते हैं.
Apple WWDC Event 2024: एप्पल का WWDC इवेंट 10 जून को आयोजित किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, WWDC इवेंट 10 से 14 जून के बीच आयोजित किया जायेगा. पिछले 3 सालों से यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया गया था, जिसके बाद इस साल यह ग्राउंड पर किया जाएगा हालांकि इसका प्रसारण ऑनलाइन ही होगा. वहीं अब कंपनी ने इस इवेंट के समय को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है.
एप्पल की घोषणा के अनुसार, WWDC 2024 भारतीय समयानुसार 10 जून को रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस इवेंट में दुनियाभर के लोग एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी एप्पल इवेंट में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसके अलावा iOS 18 के लिए कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
एप्पल के इस इवेंट से क्या उम्मीदें?
Apple WWDC 2024 इवेंट में कई खास अपडेट्स सामने आने वाले हैं. एप्पल काफी टाइम से जेनरेटिव एआई पर काम कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और लेटेस्ट वर्जन पेश कर सकती है. इसके अलावा डेवलपर्स और उनके ऐप्स और गेम को बेहतर बनाने के लिए एप्पल नए टूल, फ्रेमवर्क और सुविधाओं को पेश करेगा. सबसे बड़ी चीज इस बार यही है कि एप्पल एआई को लेकर क्या बड़ी घोषणा करेगा.
एप्पल इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के साथ मिलकर काम कर रही है और 10 जून को आयोजित होने वाले इवेंट में कई AI फीचर्स की घोषणा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, iOS 18 में सबसे खास AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
iOS 18 के साथ वॉयस मेमो ऐप में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन मिल सकता है, जिससे कंटेंट रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा. इसमें इमोजी के लिए भी एक नया AI टूल मिलेगा, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपने अनुसार आईफोन पर किसी इमोजी को जनरेट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Free Fire Max की बेस्ट सेंसिटिविटी सेटिंग्स, जिसके बाद आप मार पाएंगे परफेक्ट हेडशॉट