अब आएगा iPhone चलाने का असली मजा! बैटरी से लेकर प्राइवेसी तक, Apple लाया नये फीचर
iOS 18 Update: एप्पल ने 10 जून को अपने सबसे बड़े इवेंट में आईओएस अपडेट को लॉन्च किया. इस दौरान कई नये फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है जो आपको अपडेट आने के बाद मिलने वाले हैं.
Apple iOS 18 Update: एप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 18 का एलान कर दिया है. जिसके बाद यूजर्स के बीच नए अपडेट्स को लेकर खूब चर्चाएं हैं. एप्पल ने 10 जून को आयोजित किए गए बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कान्फ्रेंस में iOS 18 को लॉन्च किया. कंपनी के मुताबिक, iOS 18 अपडेट के बाद आईफोन में बैटरी सायकल से लेकर प्राइवेसी तक कई सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले है.
पासवर्ड भूलने की समस्या को सुलझाएगा Keychain
एप्पल अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 18 में Keychain नाम से एक फीचर लेकर आया है. ये नया पासवर्ड मैनेजर आपके पासवर्ड को सेव तो करेगा ही साथ ही पासवर्ड कमजोर होने, या फिर हैक होने पर नोटिफिकेशन भी भेजता है. जिससे यूजर्स अलर्ट हो सकेंगे.
अच्छी बात ये है कि बाकि ऐप्स की तरह इसके लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने होंगे. पहले आपको पासवर्ड का सारा काम सेटिंग में जाकर करना होता था. लेकिन अब होम स्क्रीन पर ही Keychain ऐप से काम हो जाएगा.
एप्पल यूजर्स को स्लो चार्जिंग से मिलेगी राहत
एप्पल यूजर्स को स्लो बैटरी को लेकर हमेशा से ही शिकायत रही है. इसी को सही करने में एप्पल ने कई सारे अपडेट्स किए हैं. iOS 18 में बैटरी ओवर चार्ज न हो इसके लिए नये फीचर. में एक लिमिट दे दी गई है. अब 80-85-90-95 और 100 फीसदी का भी ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा. जिसके बाद रात में चार्ज लगाकर भूल जाने वालों के तो मजे ही मजे हो जाएगें. आसान भाषा में कहें तो अब यूजर्स तय कर सकेंगे कि उन्हें कितनी बैटरी चाहिए. इसके अलावा स्लो चार्जिंग पर फोन आपको खुद ही अलर्ट करेगा.
यूजर्स के पास रहेगा कॉन्टैक्ट का कंट्रोल
यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखना हमेशा से ही एप्पल के लिए बड़ा मुद्दा रहा है. इसी को और बैहतर करने के लिए नया फीचर लेकर आया है. iOS में फ़ोटो, लोकेशन को शेयर करने के लिए सिक्योरिटी से होकर निकलना पड़ता है. लेकिन कॉन्टैक्ट से लेकर के साथ ऐसा कुछ नही था. एक बार एक्सेस देने पर ऐप फोन के सभी कॉन्टैक्ट से कनेक्ट हो जाता था. अब आप डिसाइड कर सकेंगे की ऐप से साथ कौन सा कॉन्टैक्ट शेयर करना है और कौन सा नहीं.
यह भी पढ़ें:-
Google Pixel 8a vs OnePlus 11R: कीमत से लेकर फीचर्स तक, कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेहतर?