Apple WWDC Event 2024: एप्पल का बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) 10 जून से शुरू हो चुका है. इवेंट की शुरुआत कल रात 10 बजकर 30 मिनट बजे शुरू हुई. WWDC की शुरुआत एप्पल टीवी+ से हुई है, जिसमें कंपनी के सीईओ टिम कुक के अपकमिंग शोज के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही iOS 18 पर भी चर्चा की गई. हर साल की तरह एप्पल के इस इस बड़े इवेंट से ठीक पहले एप्पल का स्टोर डाउन हुआ और Be Right Back का मैसेज आया. आइए जानते हैं कि इवेंट के पहले दिन क्या-क्या खास हुआ.


Vision OS 2 और iOS 18 को किया गया लॉन्च


WWDC Event 2024 एप्पल का सालाना इवेंट होता है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स शामिल होते हैं. इस इवेंट के पहले दिन कंपनी ने Vision OS 2, iOS 18 और दूसरे सॉफ्टवेयर्स को लेकर जानकारी शेयर की. टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया कि ऑरिजनल शो के लिए एप्पल टीवी को ग्लोबली सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. Apple Vision Pro हेडसेट के लिए Vision OS2 रिलीज किया गया है. इसके आने से 2D इमेज को 3D स्पेशियल इमेज में बदला जा सकेगा. 


iOS 18 में मिलेंगे खास फीचर्स 


एप्पल के इवेंट में दूसरा अपडेट iOS 18 है. एप्पल ने iOS में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद यूजर्स को अब ज्यादा कंट्रोल मिलने वाला है. पहली चीज यही है कि iOS 18 में आपको नये वॉलपेपर, डॉक प्लेसमेंट, आइकन, विजेट और कई सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसके अलावा कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नया डार्क मोड मिलेगा, जिसके साथ कस्टमाइजेशन पॉसिबल होगा. इसके अलावा iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स पर सैटेलाइट मैसेज का सपोर्ट भी मिलने वाला है. 


इसके साथ iOS 18 में पहले के मुकाबले प्राइवेसी कई ज्यादा बढ़ने वाली है. किसी ऐप को पिन या फेस आईडी से लॉक किया जा सकते तो वहीं आपको हिडन लॉक फोल्डर भी मिलने वाला है. इसके साथ ही आप मेल को भी आसानी से ऑर्गेनाइज कर सकेंगे. अब यूजर्स को एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह पर मिल जाएंगे. इसके साथ ही iOS 18 पर यूजर्स किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ें:-


फ्री में मिलेगा Netflix, Prime Video और Hotstar, इस प्लान से करें महीने का रिचार्ज