Apple WWDC Event 2024: एप्पल ने अपने सबसे बड़े इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस (WWDC 2024) के पहले दिन कई बड़े ऐलान किए, जिनमें से एक iOS 18 है. इस पूरे इवेंट में एक सबसे बड़ी चीज IPhone में कॉल रिकॉर्डिंग आने की खबर है, जिसके चलते अब यूजर्स आईफोन में भी कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे. यह फीचर एंड्रॉयड फोन की तरह ही होने वाला है.
कैसे काम करेगा Call Recording फीचर?
पहले ऐसा होता था कि जब भी आपको कोई फोन रिकॉर्ड करना होता था तो इसके लिए किसी दूसरे ऐप की जरूरत पड़ती थी. इस तरह यूजर्स कॉल रिकॉर्ड करने के लिए काफी परेशान रहते थे. इस फीचर के बारे में एप्पल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जानकारी दी. इस फीचर के आने के बाद iPhone यूजर्स को Call Recording का ऑप्शन End और Mute बटन के साथ मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखेगी.
एप्पल के इस इवेंट में क्या-क्या हुआ लॉन्च
WWDC Event 2024 एप्पल का सालाना इवेंट होता है, जिसमें दुनियाभर के डेवलपर्स शामिल होते हैं. इस इवेंट के पहले दिन कंपनी ने Vision OS 2, iOS 18 और दूसरे सॉफ्टवेयर्स को लेकर जानकारी शेयर की. Apple Vision Pro हेडसेट के लिए Vision OS2 रिलीज किया गया है. इसके आने से 2D इमेज को 3D स्पेशियल इमेज में बदला जा सकेगा. इसके अलावा एप्पल के इवेंट में दूसरा अपडेट iOS 18 है.
एप्पल ने iOS में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद यूजर्स को अब ज्यादा कंट्रोल मिलने वाला है. पहली चीज यही है कि iOS 18 में आपको नये वॉलपेपर, डॉक प्लेसमेंट, आइकन, विजेट और कई सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसके अलावा कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नया डार्क मोड मिलेगा, जिसके साथ कस्टमाइजेशन पॉसिबल होगा. इसके अलावा iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स पर सैटेलाइट मैसेज का सपोर्ट भी मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें:-
अनलॉक होने के बाद भी iPhone से नहीं उड़ेगा आपका डाटा, यहां जानें कैसे