Apple WWDC Event 2024: अगर आप भी एक एप्पल यूजर हैं तो इस बात से अच्छे से वाकिफ होंगे कि इसका पासवर्ड  याद रखने में कितनी परेशानी होती है. अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए सॉल्यूशन मिलने जा रहा है. एप्पल एक पासवर्ड मैनेजर ऐप पर काम कर रहा है जो कि आईफोन के साथ ही मैकबुक के लिए भी होगा. 


एप्पल के पासवर्ड मैनेजर ऐप का नाम 'पासवर्ड्स' होगा. इस ऐप को लेकर बताया जा रहा है कि 10 जून को कंपनी की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की जा सकती है.


यूजर्स के कई काम हो जाएंगे आसान


इस ऐप के आने के बाद यूजर्स के कई काम आसान होने वाले हैं. ऐप से किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर लॉगइन प्रोसेस आसान हो जाएगा. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है बल्कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में इस ऐप को लेकर बताया है. 





कैेसे करेगा ये ऐप काम?


इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एप्पल का ये नया ऐप iOS 18, iPadOS 18 और MacOS 15 का हिस्सा हो सकता है, जो कि आईफोन, आईपैड और मैक के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होने वाले हैं. एप्पल का पासवर्ड्स ऐप iCloud Keychain पर काम करने वाला है. यह यूजर्स के लिए पासवर्ड्स जनरेट करेगा और उन्हें स्टोर भी करेगा.  


मालूम हो कि एप्पल का WWDC इवेंट 10 जून को आयोजित किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, WWDC इवेंट 10 से 14 जून के बीच आयोजित किया जायेगा. Apple WWDC 2024 इवेंट में कई खास अपडेट्स सामने आने वाले हैं. एप्पल काफी टाइम से जेनरेटिव एआई पर काम कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और लेटेस्ट वर्जन पेश कर सकती है. 


यह भी पढ़ें:-


Xiaomi 14 Civi अपनी रेंज में बेस्ट कैमरा फोन के साथ करेगा एंट्री, जानिए कब होगा लॉन्च