Apple का ‘वन मोर थिंग’ इवेंट है आज, जानिए कौन सी डिवाइस की जा सकती है लॉन्च और कैसे देखें लाइव
एपल ने इस साल की शुरुआत में WWDC 2020 में इंटेल प्रोसेसर पर अपने इन-हाउस चिप्स में ट्रांजिशन की योजना की घोषणा की थी. हालाँकि, कंपनी को नए हार्डवेयर को शोकेस करना बाकी है जिसमें इसकी मूल चिप है.
एपल आज अपना एक और वर्चुअल इवेंट ‘वन मोर थिंग’आयोजित कर रहा है. भारतीय समयानुसार ये कार्यक्रम रात के 11.30 बजे शुरू होगा. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में एपल का ये तीसरा इवेंट है. कंपनी ने सितंबर महीने में आयोजित किए गए इवेंट में जहां आईपैड और वॉच लॉन्च की थी तो वहीं अक्टूबर महीने के इवेंट में आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की गई थी. इसके साथ ही 2020 के अंत में कयास लगाए जा रहे है कि टिम कुक की अगुवाई वाली टीम अपने मैकबुक मॉडल को लॉन्च कर सकती है, जो कि एपल के सिलिकॉन पर बेस्ड है.
एपल ने इस साल की शुरुआत में WWDC 2020 में इंटेल प्रोसेसर पर अपने इन-हाउस चिप्स में ट्रांजिशन की योजना की घोषणा की थी. हालाँकि, कंपनी को नए हार्डवेयर को शोकेस करना बाकी है जिसमें इसकी मूल चिप है.
एपल पार्क में आयोजित किया गया है इवेंट
आज का एप्पल इवेंट सुबह 10 बजे (11:30 बजे IST) शुरू होगा. पिछले दो हार्डवेयर–फोकस्ड इवेंट व WWDC 2020 की तरह आज का इवेंट भी वर्चुअली एपल पार्क में ही आयोजित किया जा रहा है. एपल इस इवेंट को डेडिकेटेड एपल इवेंट्स साइट और एपल टीवी ऐप के साथ-साथ यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करेगा. आप नीचे दिए गए वीडियो से सीधे ऐप्पल इवेंट को लाइव भी देख सकते हैं. आप नीचे दिए गए लाइव वीडियो के लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को लाइव देख सकते हैं.
प्रोडक्ट लॉन्च पर है सस्पेंस
उम्मीद है कि एपल की अपकमिंग मैकबुक को कंपनी के इन-हाउस एआरएम सिलिकॉन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं बता दें कि कंपनी ने अपने इवांइट में इस लैपटॉप को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. बस कंपनी ने अपने इंवाइट में ‘वन मोर थिंग्स ही लिखा है’.फिलहाल ये सस्पेंस ही है कि कंपनी आज होने वाले इवेंट में कौन सा नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी आईपैड, एपल वॉच और आईफोन को अपने स्पेशल इवेंट में लॉन्च कर चतुकी है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी आज होने जा रहे अपने इवेंट में मैकबुक और दूसरे मैक डिवाइसेस के साथ एयर टैग्स भी लॉन्च कर सकती है. इससे पहले WWDC 2020 में एपल ने यह कंफर्म किया था कि वह मैक मशीन के लिए इन-हाउस एआरम बेस्ड सिलिकन प्रोसेसर लॉन्च कर सकती है.
एपल ने 13 इंच मैकबुक एयर के उत्पादन को बढ़ाया
वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने अपने नए 13 इंच और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल के साथ-साथ 13 इंच मैकबुक एयर के उत्पादन को बढ़ा दिया है. इन दोनों में से दो मॉडल्स को आज के इवेंट में शोकेस किये जाने की संभावना है. मैकबुक के मॉडल्स में कोई विजिबल बदलाव नहीं बताए जा रहे हैं. इनमे मात्र एक सिलिकन चिप का ही अंतर है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक लैपटॉप A-14 Bionic चिपसेट के साथ मिल सकता है. बता दें कि यह वह प्रोसेसर है जो लेटेस्ट आईफोन मॉडल में दिया गया है.
2021 में एपल 25 लाख मैकबुक यूनिट का कर सकता है उत्पादन
वहीं निक्केई एशिया की एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि, 2021 की शुरुआत में Apple अपने मूल प्रोसेसर के आधार पर 25 लाख मैकबुक यूनिट का उत्पादन कर सकता है. नए मैकबुक मॉडल के चीन में निर्मित होने की बात कही गई है.शुरुआती मॉडलों के अलावा, निक्केई एशिया की रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि अगले साल की दूसरी तिमाही में एपल अपने खुद के सिलिकॉन पर आधारित अन्य मैकबुक मॉडल लाने के लिए तैयार है. यह इंटेल पर अपनी निर्भरता को और कम कर सकता है.
ये भी पढ़ें
नई Hyundai i20 खरीदने का कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें इससे जुड़ी ये खास बातें, इन कारों से है टक्कर
इस दिवाली ये स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शंस, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ