WhatsApp पर लगाएं प्राइवेट स्टेटस, सभी नहीं देख पाएंगे आपका स्टेटस
क्या आप भी WhatsApp Status में अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन हर किसी को अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते तो इसके लिए WhatsApp Status की Privacy में जाकर सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं. इस तरह आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को भी प्राइवेट बना सकते हैं.
WhatsApp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के सबसे ज्यादा पॉप्युलर होने की वजह है इसका आसान यूजर इंटरफेस, बड़ा यूजर बेस और फास्ट सर्वर का होना. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लेकर आता है. ऐसा ही खास फीचर है ‘WhatsApp Status’. व्हाट्सऐप ने इस फीचर को करीब 2 साल पहले शुरु किया था. WhatsApp स्टेटस में आप कोई फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं. जो पूरे 24 घंटो तक स्टेटस में रहती है और उसके बाद अपने आप हट जाती है. आपके WhatsApp स्टेटस को आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोग देख सकते हैं. ऐसे में कई यूजर चाहते हैं कि उनके स्टेटस को सभी Contacts ना देख पाए. इसके अलावा अगर आप सिर्फ किसी खास व्यक्ति के लिए स्टेट लगाना चाहते हैं तो ऐसा भी हो सकता है. इसके लिए WhatsApp स्टेटस लगाते वक्त आप अपने Contacts को चुन सकते हैं. अब आपके स्टेटस को सिर्फ वही देख सकते हैं जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं. आइये जानके हैं इसलिए आपको क्या करना होगा.
व्हाट्सएप स्टेटस की प्राइवेसी कैसे सेट करें
- सबसे पहले WhatsApp को खोलें और नीचे दिए गए ‘Status’ टैब पर क्लिक करें.
- यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिए Menu ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको ‘Status Privacy’ का ऑप्शन दिखेगा.
- अब यहां 3 ऑप्शन दिए गए होंगे. जिसमें से आप अपने मुताबिक प्राइवेसी को सेट कर सकते हैं.
- पहला स्टेप ‘My Contacts’ का होगा. यह डिफॉल्ट सेटिंग है, जिसमें आपके सभी कॉन्टेक्ट्स आपका स्टेटस देख सकते हैं.
- दूसरा My contact except ऑप्शन होगा. जिसमें आपका स्टेटस को वो लोग नहीं देख सकते हैं, जिनसे आप अपना स्टेटस शेयर नहीं करना चाहते.
- यहां क्लिक करने के बाद आपकी Contact लिस्ट ओपन होगी, जिसमें आप उस Contacts को चुन सकते हैं जिससे आपको अपना स्टेटस छुपाना है.
- तीसरा ऑप्शन होगा Only Share with. इसमें आप केवल उस कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं, जिनसे आप अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं.
- आप कम से कम 1 Contact या अपने मुताबिक कितने भी Contacts को सिलेक्ट कर सकते हैं.
- यहां क्लिक करने के बाद आपकी Contact लिस्ट खुल जाएगी. जिसमें से आप उन Contact को चुनना है, जिनके साथ आप अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं.
- इस तरह आप अपने स्टेटस में प्राइवेसी सेटिंग से अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को प्राइवेट बना सकते हैं.