Worldwide Active users on Social Media: घर, कपड़ा, नौकरी और खाने के साथ-साथ आज इंटरनेट भी हम सभी की जरूरत बन गया है. कई लोग तो ऐसे हैं जो बिना इंटरनेट के अब नहीं रह सकते. यानि अगर वे दिनभर में इंटरनेट न चलाएं तो उन्हें बेचैनी होने लगती है और कुछ तो अजीब से पेशाने लगते हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जो दुनियाभर में सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों के बारे में जानकारी देती है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर की कुल आबादी में से 5.19 बिलियन लोग आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानि दुनियाभर की करीब 65% आबादी सोशल मीडिया पर एक्टिव है. पिछले साल के तुलना में इस साल 3.7% की बढ़ौतरी देखी गई है.
डेली अब लोग सोशल मीडिया पर बिताते हैं इतना समय
एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि डेली अब लोग सोशल मीडिया पर 2 घंटे 26 मिनट का समय बिताते हैं जो पहले की तुलना में बहुत ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजीलियन लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. उनका डेली यूसेज टाइम लगभग 3 घंटे 49 मिनट का है जबकि जापानी लोग 1 घंटे से कम दिनभर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.
दुनियाभर में पॉपुलर हैं ये 7 सोशल मीडिया ऐप्स
दुनियाभर के लोग सबसे ज्यादा मेटा के ऐप्स पर एक्टिव हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप दुनियाभर में खूब यूज किया जाता है. इसके बाद चीन के WeChat, TikTok और Douyin फेमस हैं. फिर ट्विटर, मैसेंजर और टेलीग्राम दुनियाभर में फेमस हैं. भारत में मेटा के तीनों ऐप्स पर ज्यादातर लोग एक्टिव हैं. हाल ही में कंपनी ने थ्रेड्स ऐप भी लॉन्च किया है जिसने 150 मिलियन का यूजरबेस क्रॉस कर लिया है.
इससे पहले अप्रैल में statista की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ये बताया गया कि दुनियाभर में 5.18 बिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं जबकि सोशल मीडिया पर दुनिया की 60% आबादी एक्टिव है. जिन लोगों को नहीं पता कि दुनिया की कुल आबादी कितनी है तो ये 2021 के मुताबिक, 788.84 करोड़ है. वर्तमान में आबादी 800 बिलियन को पार कर गई है.
यह भी पढ़ें: Threads ने 120 घंटे में पार किया 100 मिलियन का आंकड़ा, WhatsApp, iPhone और snapchat का हाल जान हंस पड़ेंगे आप