(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आपके फोन में मौजूद हैं ये AI टूल्स और आपको पता भी नहीं? यहां जानें कैसे करें यूज
4 Cool AI Tools: यहां हम आपको कुछ ऐसे एआई टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोन में पहले ही मौजूद हैं और आपको इस बारे में पता भी नहीं है. आइए इन एआई टूल्स के बारे में जान लेते हैं.
4 AI Tools on your Android Phone: आज के समय में हर दूसरा तीसरा शख्स अपने काम को आसान करने के लिए एआई की मदद लेता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण Chat GPT है. आप एआई के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि आज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होमवर्क या असाइनमेंट करना हो या फिर कंपनी में काम करने वाले इम्पलॉय की रिपोर्ट बनानी हो.
कोई भी चीज एआई की मदद से आसानी से की जा सकती है. यही वजह है कि अब मोबाइल कंपनी भी अपने डिवाइसेज में यूजर्स के लिए एआई फीचर दे रही हैं. यहां हम आपको उन एआई फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मोबाइल में पहले ही मौजूद हैं. बस आपको उन्हें यूज करने की जरूरत है.
आप इन फीचर्स की मदद से स्मार्टफोन में टेक्स्ट के अलावा इमेज भी जनरेट कर सकेंगे. आइए इन एआई फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Microsoft Copilot की मदद से कर सकते हैं इमेज जनरेट
एंड्राइड यूजर्स के लिए Microsoft Copilot एआई फीचर इमेज जनरेट करने के लिए बैस्ट आप्शन है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जैसी भी इमेज जनरेट करवानी होगी. उससे रिलेटेड प्रांम्प्ट टाइप करना होगा. इसके बाद एआई उस टाइप किए गए प्रांम्प्ट के अनुसार आपको इमेज जनरेट करके दे देगा. Microsoft Copilot का इस्तेमाल यूजर्स डेस्कटॅाप पर भी कर सकते हैं.
स्क्रीन पर सर्किल टू सर्च यूज करके कुछ भी खोजें
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फोन को स्क्रोल कर रहे हैं. तभी आपकी नजरें किसी चीज पर आकर रूक जाती हैं. आप उस चीज के बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन ज्यादा जानकारी न होने की वजह से आप गूगल पर भी उसे सर्च नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब आप एआई का यूज करके उस चीज के बारे में सारी जानकारी ले पाएंगे. आप को बस उस चीज के ऊपर सर्किल करना होगा. उसके बाद एआई सारी जानकारी जनरेट करके आपके सामने रख देगा. फिलहाल ये एआई फीचर सैमसंग गैलेक्सी एस23 और एस24 के अलावा गूगल पिक्सेल में ही मिल रहा है.
मैजिक ऑडियो इरेजर से हटा सकेंगे अनचाहे साउंड
मैजिक इरेजर फीचर की तरह ही गूगल ने यूजर्स के लिए अपने स्मार्टफोन में मैजिक आडियो इरेजर फीचर दिया है. जोकि आपके काफी काम आ सकता. जैसे मैजिक इरेजर तस्वीरों में किसी भी अनचाहे आब्जेक्ट को एक टैप से रिमोव कर सकता है. वैसे ही मैजिक आडियो इरेजर अनचाहे साउंड को हटा सकता है. यूजर्स इस का यूज गूगल पिक्सेल 8 में कर सकते हैं.
एआई से जनरेट कर सकेंगे टाइटल
एआई की मदद से अब आप आडियो के लिए सबटाइटल भी बना सकेंगे. Xiaomi के HyperOS में मिलने वाला एआई फीचर यूजर्स को आडियो के लिए सबटाइटल को वास्तविक समय में ट्रांसलेट करने में मदद करेगा. लेकिन इसका यूज करने के लिए आपके पास बीटा टेस्टर होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:-
ऐसा ऑफर कहां मिलेगा? iPhone 14 खरीदें सिर्फ 13 हजार रुपये में, यहां चेक करें डिटेल्सd