अगले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इन दिनों नेता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधने में जुटे हैं. दूसरी तरफ लोग भी गूगल पर नेताओं के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं. दिल्ली के मतदाता अपने नेताओं की संपत्ति और उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों आदि की जानकारी के लिए गूगल और यूट्यूब को खंगाल रहे हैं.


सबसे ज्यादा केजरीवाल को सर्च कर रहे लोग


दिल्ली चुनाव को लेकर लोग सबसे ज्यादा गूगल और यूट्यूब पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सर्च कर रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी सर्च में केजरीवाल के बाद दूसरे स्थान पर है. आतिशी के खिलाफ कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. गूगल सर्च के मामले में जहां आतिशी ने बिधुड़ी को पछाड़ दिया तो वहीं यूट्यूब पर सर्च के मामले में बिधुड़ी उनसे आगे निकल गए. दरअसल, बिधुड़ी अपने विवादित बयानों के चलते पिछले हफ्ते सुर्खियों में रहे थे.


टॉप सर्च में इन नेताओं के भी नाम


केजरीवाल, आतिशी और बिधुड़ी के बाद दिल्ली वाले प्रवेश सिंह वर्मा को भी खूब सर्च कर रहे हैं. वह सर्च लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. कांग्रेस की बात करें तो आतिशी के मुकाबले मैदान में उतरीं अलका लांबा के बारे में लोग गूगल कर रहे हैं. उनके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित का नंबर आता है. दरअसल, ये सभी नाम दिल्ली चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के बड़े चेहरे हैं और चुनावों में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है.


राहुल और केजरीवाल के बीच कड़ा मुकाबला


गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केजरीवाल गूगल और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं. पिछले एक महीने में किसी दिन राहुल गांधी को ज्यादा सर्च किया जाता है तो दूसरे दिन केजरीवाल सर्च में उनसे आगे पहुंच जाते हैं. इस तरह दोनों नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.


ये भी पढ़ें-


Android के इन फीचर्स के लिए तरसते हैं iPhone यूजर्स, नहीं है कोई मुकाबला