ASUS Foldable Laptop: टेक्नोलॉजी के इस युग में आपने अलग-अलग तरह की चौंकाने वाली तकनीकों को देखा होगा. इनमें आपने फोल्डेबल स्मार्टफोन देखा होगा या उसके बारे में सुना होगा, लेकिन जल्दी ही अब आपको फोल्डेबल लैपटॉप भी देखने को मिलेगा. आसुस कंपनी अगले महीने यानी नवंबर में भारत में अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप लेकर आने वाली है. आइए इस लैपटॉप के बारे में डिटेल में जानते हैं.


नवंबर में ASUS अपना नया और पहला फोल्डेबल लैपटॉप Asus ZenBook 17 Fold भारत में लॉन्च करने जा रही है. इस लैपटॉप में 17.3 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन मिलने वाली है. ASUS के जेनबुक 17 फोल्ड लैपटॉप को पहली बार Consumer Electronics Show (CES)-2022 में शोकेस किया गया था.


मिल रहे ये खास फीचर्स


ASUS फोल्डेबल लैपटॉप में 17.3 इंच की OLED स्क्रीन है, जिसे बीच से फोल्ड किया जा सकता है. फोल्ड होने के बाद डिस्प्ले दो अलग-अलग स्क्रीन बन जाती है. लैपटॉप का डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट करता है. ASUS फोल्डेबल लैपटॉप के साथ ब्लूटूथ की-बोर्ड और ट्रैकपैड भी मिलता है.


Asus ZenBook 17 Fold का Processor और RAM


यह लैपटॉप Iris Xe ग्राफिक कार्ड और 12th जनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए दो USB-C थंडरपोर्ट 4.0 बोल्ट पोर्ट मिलते हैं. इसमें 5MP का वेब कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 75Whr की बैटरी मिलती है. 


कितनी होगी कीमत?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Asus ZenBook 17 Fold लैपटॉप को भारत में 3,29,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से मात्र 2,84,290 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. लैपटॉप पर कैशबैक व डिस्काउंट जैसे शानदार ऑफर्स भी मिलेंगे. 16 अक्टूबर से प्री-बुक लैपटॉप की प्री-बुकिंग चालू है.10 नवंबर से इसकी सेल शुरू होगी.


पिछले महीने भी हुआ था एक लैपटॉप लॉन्च


पिछले महीने यानी सितंबर में ASUS ने अपने Vivobook 14 Touch लैपटॉप को ग्लोबली लॉन्च किया था. इस लैपटॉप की कीमत 50 हजार से कम है. इस लैपटॉप में 14-इंच की Full HD IPS स्क्रीन मिलती है. लैपटॉप में Intel Core i5-1240P प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशंस हैं. अब अगर बात बैटरी की करें तो इसमें 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ 42Wh की बैटरी मिलती है. कंपनी के मुताबिक, लैपटॉप का वजन 1.4 किलोग्राम है. इस सब के अलावा लैपटॉप में Windows 11 Home ओएस, 720p वेब कैमरा, USB 3.1 Gen 1 Type-C पोर्ट और एक USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट भी मिलता है.


यह भी पढ़ें - CPRI Recruitment 2022 : इंजीनियरिंग ऑफिसर सहित कई पद पर यहां निकली वैकेंसी, 1 नवंबर से करें आवेदन