Cheapest Laptop : अगर आप कम कीमत पर ज्यादा फीचर्स वाले बेहतरीन लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ताइवानी कंपनी Asus ने मंगलवार को इंडियन मार्केट में अपना नया लैपटॉप ExpertBook B1400 लॉन्च कर दिया. यह लैपटॉप 11वें जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर पर चलता है. लैपटॉप की कीमत करीब 32490 रुपये रखी गई है. इस लैपटॉप में और क्या है खास, डालते हैं एक नजर.


लैपटॉप के फीचर्स


इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी IPS एलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एंटी ग्लेयर कोटिंग है. इसमें आपको विंडोज 10 होम या प्रो भी मिलेगा. इस लैपटॉप में आपको Intel Core i3-111G4 के साथ Intel UHD GPU, Intel Core i5-1135G7 के साथ Intel Xe GPU या Intel Core i7-1165G7 के साथ Intel Xe GPU का ऑप्शन मिलेगा. आप इसके 2GB Nvidia GeForce MX330 GPU को VRAM से लैस कर सकते हैं. Asus ने इस लैपटॉप में 16GB तक का DDR4 रैम दिया है, जिसे आप सिंगल SO-DIMM स्लॉट का इस्तेमाल करके 32GB तक बढ़ा सकते हैं. 


कैसा है डिस्प्ले


अगर इस लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है. IPS LED डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 दिया गया है. इसमें अधिकतम ब्राइटनेस 250 निट्स, 178-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एक एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है. इसमें आपको 720p वेब कैमरा और दाईं ओर एक माइक्रोफोन भी मिलेगा.


अन्य स्पेसिफिकेशंस


कनेक्टिविटी को देखा जाए तो इसमें भी यह लैपटॉप शानदार है. इसमें Wi-Fi 802.11 ax, Bluetooth, Ethernet के अलावा 4 USB पोर्ट्स दिए गए है. इसके अलावा इसमें HDMI Port, Multi Card Slot, Lock Slot, Headphone and Mic Combo Jack, VGA Port, RJ45 (LAN)पोर्ट्स भी दिए गए हैं. इसमें आपको पावर बटन से इंटीग्रेटेड एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. लैपटॉप का वजन करीब 1.45 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 19.2 मिमी है.


इस रेंज में अन्य विकल्प 


Asus ExpertBook B1400 की प्राइस रेंज में देखें तो इस लैपटॉप को HP 15s-Gr0006au Laptop, Dell Inspiron 15 7537 15.6" Laptop, Dell 15 (2021) AMD Athlon Silver 3050U Laptop और Lenovo V14 AMD RYZEN 3 14 inches HD Laptop से होगा. ये सभी लैपटॉप 30 से 35 हजार रुपये तक की रेंज में आते हैं. इनके फीचर भी काफी हद तक Asus के इस लैपटॉप जैसे ही हैं.