Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 22 जुलाई को होगा लॉन्च, गेमिंंग के दीवानों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है
गेमिंग लवर्स के लिए अब नया Asus ROG Phone 3 फोन आ रहा है. इस बार इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को जगह मिल सकती है, साथ ही यह प्रीमियम स्मार्टफोन होगा.
![Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 22 जुलाई को होगा लॉन्च, गेमिंंग के दीवानों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है Asus ROG Phone 3 will launch on 22 july 2020 all you need to know Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 22 जुलाई को होगा लॉन्च, गेमिंंग के दीवानों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08232047/asus-rog.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी Asus पूरी दुनिया में अपने दमदार गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. कंपनी की ROG सीरिज गेमिंग सेगमेंट में काफी पॉपुलर है और अब Asus ROG Phone 3 लॉन्च होने जा रहा है. यह डिवाइस को 22 जुलाई को यूरोप और अमेरिका समेत कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इस बार इसमें 6000 mAh की बैटरी मिल सकती है.बाकी कंपनी ने इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन सोर्स के आधार पर हम इसके कुछ संभावित फीचर्स के बारे में जानकारियां आपको दे रहे हैं.
संभावित स्पेसिफिकेशन
सोर्स और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस होगा. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में आएगा. इस फोन में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा इस बारे में तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा. इसके फ्रंट कैमरे के बारे में अभी जानकारी नहीं आई है. इसमें कई कई कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.
Asus ROG Phone 2 के बारे में
इससे पहले कंपनी Asus ने ROG Phone 2 को लॉन्च किया था जोकि काफी पॉपुलर हुआ था. कंपनी ने इसे 39,999 रुपये की कीमत में उतारा था. इस फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले लगा है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.
इससे होगा मुकाबला
इस समय OnePlus 8 Pro इस फोन को टक्कर दे सकती है. वैसे यह गेमिंग फोन तो नहीं है लेकिन इसमें लगा प्रोसेसर काफी पावरफुल है और हैवी गेम्स भी आसानी से चल जाती हैं. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है.
यह भी पढ़ें
Moto G 5G Plus स्मार्टफोन से उठा पर्दा, फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेहद ही खास है यह फोन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)