(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asus ROG Phone 7 : गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए ASUS ला रहा एक तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेगा एकदम पावरफुल प्रोसेसर
लिस्टिंग के मुताबिक, आसुस आरओजी फोन 7 के कम से कम तीन वेरिएंट जरूर लॉन्च होंगे. लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन में 16GB LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया जा रहा है.
Asus ROG Phone 7 : आसुस के रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) फोन गेमर्स के बीच काफी फेमस हैं. गेमर्स आसुस के रोग फोन के दीवाने हैं. कई लोग अगले ROG फोन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. कंपनी के अगले आरओजी फोन की डेट अनाउंस कर दी है. आसुस ने एक ट्वीट कर बताया है कि आरओजी फोन 7 भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. फोन को ताइवान, जर्मनी और न्यूयॉर्क में एक साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ROG फोन 7 की खासियत
आरओजी फोन 7 फीचर्स को वहीं से आगे ले जाएगा जहां से आरओजी फोन 6 ने छोड़ा था. इसका मतलब है कि फोन में और भी तेज परफॉर्मेंस और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. आसुस ने खुलासा नहीं किया है कि क्या बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इस फोन को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर कुछ फीचर्स के साथ स्पॉट किया गया है. लिस्टिंग से कुछ फीचर्स का खुलासा जरूर हुआ है.
Stay tuned for the new legend.
ROG Phone 7 is coming on the 13th of April.
Tune in to our channels for more updates.#ROGPhone7 #RuleThemAll #WorshippedByGamers #LovedByTechGurus pic.twitter.com/N1YJltSnx0
">
आरओजी फोन 7 के फीचर्स
लिस्टिंग के मुताबिक, आसुस आरओजी फोन 7 के कम से कम तीन वेरिएंट जरूर लॉन्च होंगे. फोन के मार्की वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा, कुछ वैरिएंट डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ भी आ सकते हैं. लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन में 16GB LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया जा रहा है. फोन लेटेस्ट Android 13 के साथ आ सकता है.
फोन की बैटरी और डिस्प्ले
Asus ROG Phone 7 को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जहां देखा गया कि फोन 5850mAh की बैटरी के साथ आने वाला है. ऐसे में कंपनी इसे 6000mAh बैटरी के रूप में बाजार में उतार सकती है. फोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट हुआ है, जिसके अनुसार ROG फोन 7 में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.
OnePlus Nord CE 3 Lite भी होगा लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले महीने OnePlus Nord CE 3 Lite को लॉन्च करने की तैयार में है. कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिससे स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कन्फर्म हुई है. OnePlus Nord CE 3 Lite का लोगों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस सीरीज को अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाता है.
Something's coming. Something #LargerThanLife.
Know more on April 4th.#OnePlusNordCE3Lite
">
यह भी पढ़ें - ट्विटर ब्लू का नहीं लिया है सब्सक्रिप्शन तो 1 अप्रैल से अकाउंट पर नहीं दिखेगा ब्लू टिक, ये करने पर बना रहेगा निशान