भारत में लॉन्च हुए 2 धांसू लैपटॉप, मिलेंगे कई खास AI फीचर्स, जानें कीमत और पूरी डिटेल्स
ASUS: भारत में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं. इन दोनों लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर के साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं. आइए हम आपको इन दोनों लैपटॉप के तमाम फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
Asus Laptop: ASUS ने भारत में ASUS Zenbook S 13 OLED और ASUS Vivobook 15 लैपटॉप के 2024 एडिशन्स को लॉन्च कर दिया हैं. ये दोनों लैपटॉप इंटेल अल्ट्रा प्रोसेसर, हल्के डिज़ाइन समेत कई खास फीचर्स के साथ आते हैं. आइए हम इन दोनों लैपटॉप की कीमत और फीचर्स पर नज़र डालते हैं.
Zenbook S 13 OLED के मुख्स फीचर्स
डिस्प्ले: इस लैपटॉप में 13.3 इंच की 2.2K रेजॉल्यूशन, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 100% DCI-P3, Dolby Vision, DisplayHDR 600 True Black जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
सीपीयू: यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 155U पर चलता है.
जीपीयू: इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है.
सॉफ्टवेयर: यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है.
रैम: 32GB तक 7467 MHz LPDDR5X रैम दी गई है.
स्टोरेज: इसमें 1TB तक PCIe 4.0 x4 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है.
कैमरा: ASUS AiSense कैमरा FHD 3DNR टेक्नोलॉजी, एंबीऐंट लाइट और कलर सेंसर के साथ IR कैमरा.
बैटरी: इस लैपटॉप में 63Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी और 65W टाइप-सी पावर एडाप्टर दिया गया है.
ऑडियो: ऑडियो सिस्टम के लिए इसमें 2 बिल्ट-इन स्पीकर, हरमन कार्डन प्रमाणित, डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, बिल्ट-इन ऐरे माइक्रोफोन दिए गए हैं.
टचपैड: यह लैपटॉप आसुस अरगोसेंस टचपैड के साथ आता है.
पोर्ट्स: इसमें फुल-रेंज चार्जिंग के साथ 2 थंडरबोल्ट, 4 यूएसबी-सी, 1 यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए, 1 स्टैंडर्ड HDMI 2.1 (टीएमडीएस), 1 कॉम्बो ऑडियो जैक दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Dual-Band Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है.
वजन: आसुस के इस लैपटॉप का वजन एक किलोग्राम है.
Vivobook 15 के फीचर्स
डिस्प्ले: इस लैपटॉप की स्क्रीन में 15.6 इंच की FHD रेजॉल्यूशन, 250 निट्स पीक ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट, आईपीएस-लेवल पैनल जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
सीपीयू: यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 120U और Intel Core 3 100U पर चलता है.
जीपीयू: इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है.
सॉफ्टवेयर: यह लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है.
रैम: इसमें 8GB 3200 MHz DDR4 ऑनबोर्ड तक रैम की सुविधा दी गई है, जो 1x SO-DIMM स्लॉट 16GB 3200 MHz DDR4 को सपोर्ट करती है.
स्टोरेज: इसमें 1TB तक PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है.
कैमरा: इसमें फिजिकल शटर और 3डीएनआर तकनीक के साथ एचडी वेबकैम दिया गया है.
बैटरी: इस लैपटॉप में 42Wh लिथियम-पॉलीमर बैटरी और 45W टाइप-सी पावर एडाप्टर दिया गया है.
ऑडियो: ऑडियो सिस्टम के लिए इसमें SonicMaster, बिल्ट-इन स्पीकर और बिल्ट-इन एरेय माइक्रोफोन दिए गए हैं.
टचपैड: इसमें प्रिसिजन टचपैड (पीटीपी) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो चार-उंगली तक स्मार्ट जेस्चर का सपोर्ट करती है.
पोर्ट्स: इसमें एक यूएसबी 3.2 जेनरेशन, दो टाइप-सी, दो यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 टाइप-ए, एक यूएसबी 2.0 टाइप-ए, एक फुल साइज एचडीएमआई 1.4, एक 3.5 मिमी ऑडियो कॉम्बो जैक दिए गए हैं.
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है.
वजन: आसुस के इस लैपटॉप का वजन 1.7 किलोग्राम है.
दोनों लैपटॉप के वेरिएंट्स और कीमत
आसुस ज़ेनबुक वाले लैपटॉप को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 1,29,990 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा Vivobook 15 की कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है और इस लैपटॉप को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
- Asus Zenbook S 13 OLED (UX5304MA-NQ751WS) - 1,29,990 रुपये
- Zenbook S 13 OLED (UX5304MA-NQ752WS) - 1,31,990 रुपये
- Zenbook S 13 OLED (UX5304MA-NQ761WS) - 1,39,990 रुपये
- Zenbook S 13 OLED (UX5304MA-NQ762WS) - 1,41,990 रुपये
- Vivobook 15 (X1504VAP-NJ321WS) - 49,990 रुपये
- Vivobook 15 (X1504VAP-NJ541W) - 67,990 रुपये
Zenbook S 13 OLED की बिक्री अमेज़न, फ्लिपकार्ट, अधिकृत रिटेल पार्टनर्स, और आसुस के ई-शॉप पर होगी. वहीं, वीवोबुक 15 की बिक्री सिर्फ आसुस के अधिकृत रिटेल पार्टनर्स और ई-शॉप पर ही होगी.
Zenbook S 13 OLED रिसाइकिल्ड समानों से बने चेसिस के साथ एक अल्ट्रा-थिन डिजाइन में लॉन्च हुआ है. यह लैपटॉप एआई फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने इसमें एआई ऑडियो और एआई नॉयस कैंसलेशन जैसे कई खास एआई फीचर्स दिए हैं.
Vivobook 15 की बात करें तो इस लैपटॉप को छात्रों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह एक पोर्टेबल डिजाइन वाला लैपटॉप है. इसमें एमएस ऑफिस 2021 (MS Office 2021) होम एंड स्टूडेंट की लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
यह भी पढ़ें:
Lok Sabha Elections 2024: इलेक्शन के किसी सवाल का जवाब नहीं देगी गूगल की Gemini AI