Asus ZenBook S14 OLED Detailed Review in Hindi: आसुस ने कुछ हफ्ते पहले अपना एक नया लैपटॉप लॉन्च किया था, जिसका नाम Asus ZenBook S14 है. भारतीय मार्केट में इस लैपटॉप की काफी चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि यह इंटल के नए लूनर लेक (Lunar Lake) प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला अल्ट्राबुक लैपटॉप है. इसका प्रोसेसर पिछले साल आए मीटोर लेक (Meteor Lake) प्रोसेसर का एक अपग्रेड वेरिएंट हैं, जिसमें कुछ बड़े इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं. ये बदलाव खासतौर पर इस नए लैपटॉप के प्रोसेसर की क्षमताओं में किए गए हैं, जिससे लैपटॉप के परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ा है. Asus Zenbook S14 OLED (UX5406SA) भारत में नए Intel Core Ultra 200V Lunar Lake प्रोसेसर की शुरुआत का प्रतीक है.
यह OLED डिस्प्ले और पतले व हल्के डिज़ाइन के साथ आता है। इसका कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर इसे बेहद आकर्षक बनाता है. इस लैपटॉप की कीमत 1,49,990 रुपये है. यह कीमत इसमें मौजूद स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के हिसाब से सही है या नहीं, यह आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पता चल जाएगा.
अगर आप आसुस के इस नए लैपटॉप को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको उससे पहले हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए. हम अपने इस आर्टिकल में आसुस के इस लैपटॉप का पूरा रिव्यू लिखा है, जिसमें हमने Asus ZenBook S14 OLED की अच्छी और बुरी यानी Pros और Cons दोनों के बारे में जानकारियां दी हैं, जिसके बाद आप खुद फैसला कर पाएंगे कि आपको अपनी जरूरत के लिए आसुस का यह लैपटॉप खरीदना चाहिए या नहीं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी का रिव्यू
Zenbook S14 OLED का एयरोस्पेस-ग्रेड Ceraluminum डिजाइन इस लैपटॉप के प्रति आपको काफी आकर्षित कर सकता है. हमारे पास इस लैपटॉप का Zumaia Gray कलर वाला वेरिएंट रिव्यू करने के लिए आया था, जो अपने खास कंस्ट्रक्शन, कलर, वजन और स्लिम होने के कारण अच्छा लग रहा था. इसकी मोटाई सिर्फ 1.1 सेंटीमीटर और वजन सिर्फ 1.2 किलोग्राम है, जो हमें काफी पसंद आया और ज्यादातर यूज़र्स को भी पसंद आ सकती है. इस लैपटॉप की बॉडी पर फिंगरप्रिंट के निशान भी नहीं पड़ते हैं, जो इसकी एक और अच्छी चीज है.
आसुस ने अपने इस लैपटॉप के कीबोर्ड के ठीक ऊपर डिजाइन के रूप में जियोमेट्रिक कूलिंग ग्रिल दिया है, जो दिखने में स्टाइलिश डिजाइन की तरह लगता है, लेकिन असल में वह इस लैपटॉप के एडवांस कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाने और इसके चिप को बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है. इसके चेसिस की बिल्ड क्वालिटी भी दमदार है, जिसे मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन (MIL-STD 810H) भी मिला हुआ है. इस लैपटॉप और डिस्प्ले के डिस्प्ले या कीबोर्ड डेक में कोई फ्लेक्स भी नहीं है.
इतना कम वजन और स्लिम होने के बाद भी इसमें कनेक्टिविटी के पर्याप्त पोर्ट्स दिए गए हैं. इसकी बाईं ओर पर एक HDMI 2.1, दो Thunderbolt 4 Type-C और 1 3.5mm कंबाइन्ड हेडफोन जैक दिए गए हैं. वहीं, इसके दाईं ओर पर 1 USB 3.2 Gen 2 Type-A दिया गया है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi 7 और Bluetooth 5.4 दिए गए हैं.
Zenbook S14 OLED में विंडोज़ हैलो सपोर्ट के साथ एक इंफ्रारेड कैमरा भी दिया गया है, जो फेस रिकग्निशन के मामले में काफी एक्यूरेट हैं, लेकिन डेढ़ लाख रुपये की कीमत वाले लैपटॉप में आसुस फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल कर सकती थी, ताकि यूज़र्स को ज्यादा विकल्प मिलते. मैंने इस लैपटॉप का वेबकैम भी चेक किया, जो 1080p तक का ही सपोर्ट करता है और मेरे ख्याल से यह इस लैपटॉप की सबसे ज्यादा निराशजनक चीजों में से एक है. हालांकि, इसका वेबकैम वीडियो कॉल्स के दौरान ठीक-ठाक काम करता है, इतने महंगे लैपटॉप में आसुस वेबकैम में एक बेहतर कैमरा दे सकती थी, जिससे यूज़र्स को अपने इस लैपटॉप से अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल करने की सुविधा मिल पाती.
डिस्प्ले और कीबोर्ड का रिव्यू
इस लैपटॉप में 14 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 3K रेजोल्यूशन और 2880×1800 पिक्सल्स के साथ आती है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स एचडीआर है. इसका डिस्प्ले टच स्क्रीन फीचर के साथ आता है. हालांकि, यह एक ऑप्शनल फीचर है, आप चाहे तो इसके स्क्रीन को टच करके भी माउस का काम कर सकते हैं. मुझे इस लैपटॉप का डिस्प्ले वाकई में काफी अच्छा लगा, जो शार्प और वाइब्रेंट विजुअल्स के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट अस्पेक्ट रेशियो 16:10 है, जो मूवी देखने, गेम खेलने, स्क्रीन ब्राउजिंग करने या किसी डॉक्यूमेंट्स आदि पर काम करने के दौरान भी काफी अच्छा और स्मूद एक्सपीरियंस देता है.
इसकी 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस किसी रूम या इंडोर प्लेस के लिए तो डिस्प्ले पर पर्याप्त ब्राइटनेस प्रदान करती है, लेकिन जब मैंने इस लैपटॉप को कड़ी धूप में ले जाकर स्क्रीन ब्राउजिंग करने की तो मुझे आसानी से डिस्प्ले का कंटेंट दिखाई नहीं दे रहा था. इस कारण मुझे लगता है कि इसका पीक ब्राइटनेस कड़ी धूप में काम करने के लिए काफी नहीं है. Zenbook S14 OLED में Pantone-validated होने के कारण शानदार कलर एक्यूरेसी देखने को मिलती है. इस फीचर के कारण इस लैपटॉप की डिस्प्ले में कंटेंट का कलर काफी नेचुरल दिखाई देता है.
100% P3 कलर गामट और VESA HDR True Black सर्टिफिकेशन के साथ, डिस्प्ले वाइड कलर रेंज कवर करता है, जो गहरे काले और चमकदार सफेद रंगों के साथ रियलिस्टिक पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है. कुल मिलाकर, अगर आप इस लैपटॉप पर वीडियोज़ देखने हैं तो यह आपको काफी पसंद आएगा, क्योंकि में नेचुरल कलर्स के साथ काफी शानदार विजुअल क्वालिटी मिलती है.
इसके कीबोर्ड की बात करें तो आसुस ने अपने इस लैपटॉप में 1.1mm की ट्रैवल डिस्टेंस वाला कीबोर्ड दिया है, जो टाइपिंग के दौरान एक आरामदायक अनुभव प्रदान करता है. इसमें टाइपिंग के दौरान ज्यादा आवाज़ नहीं होती है, जो कुछ यूज़र्स को काफी पोजीटिव चीज लग सकती है. कीबोर्ड की बैकलाइट एडजेस्टबल है, जो कम रोशनी में आसानी से टाइप करने में मदद करती है. इसमें एक बड़ा टचपैड भी दिया हया है, जो ब्राइटनेस, वॉल्यूम कंट्रोल, वीडियो प्लेबैक और नेविगेशन जैसे कई जेश्चर को सपोर्ट करता है. हालांकि, मुझे व्यक्तिगत तौर पर इसका बड़ा टचपैड पसंद नहीं आया और शायद और भी कई अन्य यूज़र्स को यह पसंद न आए.
स्पीकर्स और ऑडियो का रिव्यू
Zenbook S14 OLED में Harmon Kardon द्वारा पावर्ड क्वाड-स्पीकर सेटअपस दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. इन स्पीकर्स की आवाज़ काफी तेज है. मैंने इस लैपटॉप के स्पीकर्स और ऑडियो क्वालिटी को चेक करने के लिए इसमें लगातार काफी देर तक म्यूज़िक सुना.
मैंने अलग-अलग लेवल की वॉल्यूम पर म्यूज़िक सुना और मूवीज़ देखें और मुझे अपने शोरगुल माहौल वाले घर में भी 60-70 प्रतिशत की वॉल्यूम पर सबकुछ अच्छी तरह से सुनाई दे रहा था. हालांकि, अगर आप फुल वॉल्यूम करके प्रोपर म्यूज़िक स्पीकर वाली क्वालिटी की उम्मीद कर रहे हैं, तो ऐसा नहीं होगा, लेकिन अगर आप इस लैपटॉप की वॉल्यूम को फुल करके भी सुनेंगे तो भी आपको इसकी आवाज़ फटी हुई नहीं लगेगी और एक क्लियर और क्रिस्प आवाज़ सुनाई देगी.
परफॉर्मेंस का रिव्यू
Zenbook S14 OLED में Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर दिया गया है, जो इंटल के लेटेस्ट एआई-एनेबल्ड चिप, 8 को, 8 थ्रेड्स और 4.8GHz Max Turbo के साथ आता है. इसमें जीपीयू के लिए Intel Arc Graphics 140V, एनपीयू के लिए Intel AI Boost और 47 TOPS दिए गए हैं. मेरे पास इस लैपटॉप का जो यूनिट आया था, उसमें 32GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दिया गया था.
इस लैपटॉप का प्रोसेसर कंप्यूटर पर काम करने वाले रोजमर्रा के काम और एआई वर्क्स को काफी अच्छी तरीके से संभालता है. इसका चिपसेट डेली वर्क वाले काम जैसे प्रेजेंटेशन बनाना, एक्सेल शीट्स को मैनेज करना और नोट्स या डॉक्यूमेंट लिखने आदि परफॉर्मेस के मामले में काफी शानदार है.
मेरे पास यह लैपटॉप 15 दिनों तक था और इस दौरान मैंने कई दिन काफी घंटों तक इसपर ऑनलाइन वीडियोज़ देखी और मुझे 3 बार हैंग की समस्या देखने को मिली. उस वक्त इसका स्क्रीनटच, टचपैड या कीबोर्ड कुछ भी काम नहीं कर रहा था. मुझे लैपटॉप रीस्टार्ट करना पड़ा और फिर लैगिंग इश्यू खत्म हुआ. हालांकि, मैंने इस लैपटॉप में एक बार में करीब 35-40 गूगल क्रोम टैब्स खोलें और कई पर एक साथ काफी देर तक काम किया, उस दौरान मुझे लैगिंग या हैंग होने वाली कोई परेशानी नहीं हुई.
मैंने इस लैपटॉप पर प्रीमियर प्रो एडिटिंग सोफ्टवेयर, और फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर एडोब फोटोशॉप का इस्तेमाल किया. मुझे फोटो और वीडियो की बेसिक एडिटिंग करने के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. इस लैपटॉप के एआई परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मौजूद जीपीयू, एनपीयू का सेटअप इसे मशीन लर्निंग और प्रोसेसिंग जैसे एआई से जुड़े कामों के लिए एक अच्छा लैपटॉप बनाता है.
इसका Intel Arc Graphics 140V जीपीयू गेमिंग के मामले में भी ठीक-ठाक है. हमने इसमें Call of Duty: Warzone, Cyberpunk 2077 और Fortnite जैसे गेम्स खेले. हमें विजुअल्स क्वालिटी और रिजॉल्यूशन के मामले में कोई कमी नहीं लगी, लेकिन जब हमने बिना रुके करीब 2 घंटे से ज्यादा गेमिंग की तो हमें थोड़ी लैगिंग और हीटिंग इश्यू महसूस हुई. हालांकि, यह एक हार्डकोर गेमिंग लैपटॉप नहीं है, लेकिन साधारण गेमिंग करने के लिए इस लैपटॉप का परफॉर्मेंस पर्याप्त है. इसकी खास बात है कि गेमिंग के दौरान इस लैपटॉप की ज्यादा बैटरी खपत नहीं होती.
इस लैपटॉप का डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम और वेपर चैंबर डिज़ाइन के कारण, प्रोसेसर बिना थ्रॉटलिंग के 28W TDP को बनाए रखता है और काफी शांति से काम करता है. जब आप लैपटॉप में हल्के-फुल्के काम करें तो इसकी एम्बियंट कूलिंग टेक्नोलॉजी फैन का शोर 25 dB से कम रखती है. इस कारण आपको हल्के मल्टीटास्किंग के दौरान लगभग साइलेंट एक्सपीरियंस मिलेगा.
सॉफ्टवेयर का रिव्यू
आसुस का सॉफ्टवेयर यानी ऑपरेटिंग सिस्टम भी बढ़िया है. Zenbook S14 OLED में पहले से ही Windows 11 Home प्रीलोड होता है. इससे यूज़र्स को एक मॉडर्न और फ्लेक्सिबल एक्सपीरियंस मिलता है. आसुस का यह लैपटॉप में Copilot+ PC suite से लैस है, जो बहुत सारे अलग-अलग एआई पॉवर्ड टूल्स के साथ आता है और यूज़र्स के डेली वर्क काफी स्मूद और बेहतर बनाता है.
इस लैपटॉप में मौजूद इस कोपायलट प्लस पीसी सूट के जरिए वीडियो जनरेशन, रियल-टाइम कैप्शनिंग और बैकग्राउंड रिमूवल जैसे कई एआई फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, आजकल डेढ़ लाख के लैपटॉप या फोन में ऐसे एआई फीचर्स का होना काफी आम बात हो गई है. इसके अलावा लैपटॉप में MyASUS, ScreenXpert और GlideX जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो डिवाइस इंटीग्रेशन, मल्टी-डिस्प्ले सेटअप्स को मैनेज करना और रिमोट स्क्रीन शेयरिंग करने जैसे काम को काफी आसान बनाता है. कुल मिलाकर, मुझे इस लैपटॉप के सॉफ्टवेयर फीचर्स अच्छे लगे, लेकिन प्राइस रेंज के हिसाब से मुझे ये बहुत ज्यादा अच्छे या पर्याप्त नहीं लगे.
बैटरी और फास्ट चार्जिंग का रिव्यू
Zenbook S14 OLED में 72Wh की बैटरी दी गई है. मैंने इस लैपटॉप को सुबह ठीक 8 बजे 100% चार्ज करके इस्तेमाल करना शुरू किया. मैंने इस रात के 8 बजे तक इस्तेमाल किया और इस दौरान मैंने इस लैपटॉप में 20 से ज्यादा टैब्स खोलकर इस्तेमाल किए, नोट्स पर करीब 5000 से ज्यादा वर्ड्स टाइप किए, प्रीमियर प्रो से 2-2 मिनट की दो छोटी वीडियो एडिट की, यूट्यूब से थोड़ी देर वीडियोज़ देखें और कुछ देर फेसबुक और एक्स (पुराना नाम ट्विटर) भी इस्तेमाल किया. इतना सब करने के बाद रात 8 बजे तक इस लैपटॉप में 8% बैटरी बची थी. लिहाजा, मैं कह सकता हूं कि इस लैपटॉप की औसतन बैटरी लाइफ 10-12 घंटे है, जिसमें आप हल्के-फुल्के मल्टीटास्किंग वर्क कर सकते हैं.
यह लैपटॉप 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होता है. इस लैपटॉप को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में करीब 2.10 मिनट का वक्त लगता है, लेकिन मुझे इस मामले में थोड़ी निराशा हुई. मेरे ख्याल से आसुस को इस प्राइस रेंज वाले लैपटॉप की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को थोड़ा और फास्ट बनाना चाहिए, ताकि लैपटॉप एक-सवा घंटे में फुल चार्ज हो जाए.
Asus Zenbook S14 OLED की कुछ अच्छी बातें (Pros)
- प्रीमियम डिजाइन
- बेहतरीन डिस्प्ले
- मल्टीपल पोर्ट्स
- सॉलिड कनेक्टिविटी
- शानदार बैटरी
- दमदार साउंड
Asus Zenbook S14 OLED की कुछ बुरी बातें (Cons)
- औसत परफॉर्मेंस
- साधारण वेबकैम क्वालिटी
- स्लो चार्जिंग स्पीड
- बहुत ज्यादा कीमत
कीमत और रेटिंग
- शुरुआती कीमत: 1,49,990
- हमारी रेटिंग: 4.1/5
हमारा निष्कर्ष
Asus Zenbook S14 OLED हल्के और स्मिल डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी लाइफ और औसत परफॉर्मेंस के मामले में एक अच्छा लैपटॉप है, जो प्रोफेशनल्स के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है. हालांकि, मेरे ख्याल से इस लैपटॉप के लिए करीब 1.5 लाख रुपये खर्च करना जायज़ नहीं है. अगर आप इस लैपटॉप को ही खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी कीमत में होने वाली कटौती का इंतजार कर सकते हैं. मेरे ख्याल से अगर इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास होती तो बेहतर हो सकता था.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 1 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आपको लगभग ऐसी ही परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ वाले लैपटॉप्स मिल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप Dell Inspiron 14 Plus या HP Elite Ultrabook को खरीद सकते हैं, जिसमें प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon X Plus और Snapdragon X Elite चिपसेट दिए गए हैं.
हालांकि, आसुस के इस लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी, डिस्प्ले में मिलने वाली शानदार पिक्चर क्वालिटी जैसे कुछ फीचर्स ऊपर बताए गए वैकल्पिक लैपटॉप्स से बेहतर हैं, लेकिन उसके लिए करीब 50,000 रुपये अधिक खर्च करना भी उचित नहीं है. लिहाजा, अगर आपको यह लैपटॉप 1 से सवा लाख रुपये के बीच में मिल जाता है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
यह भी पढ़ें: