टेक जाइंट आसूस ने अपनी Zenfone 7 सीरीज के Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro स्मार्टफोन ताइवान में लॉन्च किए हैं. आसूस के दोनों ही स्मार्टफोन जल्द ही भारत में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे. भारत में आसूस Zenfone 7 सीरीज की कीमत 50 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. आसूस ने अपनी Zenfone 7 सीरीज में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 800 सीरीज के प्रोसेसर इस्तेमाल किए हैं. इसके साथही दोनों ही स्मार्टफोन में 30W की फास्ट चार्जिंग के साथ 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. ZenFone 7 की खूबियां आसूस Zenfone 7 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलता है. स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ही 128GB स्टोरेज दी गई है. Zenfone 7 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. [mb]1597814232[/mb] आसूस Zenfone 7 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. रियर पैनल पर मौजूद प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लैंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. ZenFone 7 Pro की खूबियां Zenfone 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. ZenFone 7 Pro की स्क्रीन भी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ZenFone 7 Pro का कैमरा और बैटरी Zenfone 7 ks जैसी है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी, 5G और ब्लूटूथ 5.1 जैसे कनेक्टिवटी फीचर्स मौजूद हैं. [mb]1597752701[/mb] OnePlus 8 से होगी टक्कर आसूस की Zenfone 7 सीरीज की सीधी टक्कर वनप्लस 8 से होगी. वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. वनप्लस 8 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. [mb]1597392200[/mb] वनप्लस 8 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वनप्लस 8 के रियर पैनल पर प्राइमरी लैंस 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी मिलती है. सोनी ने स्मार्टफोन मार्केट में वापसी का एलान किया, कंपनी लॉन्च करेगी यह स्मार्टफोन ओप्पो लॉन्च करने जा रही है F सीरीज का नया स्मार्टफोन, यहां जानें सारी खूबियां