OnePlus को चुनौती देने के लिए Asus ला रहा है नया पावरफुल स्मार्टफोन, मिल सकते है ये फीचर्स
Asus अब भारत में अपना स्मार्टफोन ZenFone 7 को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 26 अगस्त को लॉन्च हो सकता है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अब भारत में अपना स्मार्टफोन ZenFone 7 को लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 26 अगस्त को लॉन्च हो सकता है. कंपनी नए ZenFone 7 को सबसे पहले ताइवान में उतारा जाएगा. आइये जानते हैं इस नए फोन में क्या कुछ खास और नया मिलेगा.
रिपोर्ट्स के Asus नए Zenfone 7 के साथ दूसरे स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है. Asus ZenFone 7 को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इस फोन को किसी दूसरे नाम से लॉन्च किया जा सकता है.
माना जा रहा है कि Zenfone 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिल सकता है.क्वालकॉम ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Asus ZenFone 7 को Qualcomm Snapdragon 865 SoC पर काम करेगा. इसके अलावा Asus ZenFone 7 Pro मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ CC द्वारा ऑपरेट किया जाएगा.
Asus के इस फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है. स्मार्टफोन में 4,115mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी 5 और एनएफसी दिए जाने की उम्मीद है.
OnePlus 8 से होगा मुकाबला
OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल HD+ फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले दिया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पर 3D Corning गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी मिलती है. OnePlus 8 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह Slim और Sleek होने के साथ Curved डिजाइन के साथ आता है.
OnePlus 8 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें एक 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. 8 GB RAM +128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें