Average Mobile Download Speed: पहले अगर कोई ये बात कहता था कि उसे मोबाइल पर ब्रॉडबैंड से ज्यादा स्पीड मिल रही है तो कोई भी इस बात पर यकीन नहीं करता था. लेकिन 5G के आने के बाद ऐसा मुमकिन है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने 5G नेटवर्क को यूज करते हुए अपलोड और डाउनलोड स्पीड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस बीच, बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5G ने इंटरनेट स्पीड के मामले में ब्रॉडबैंड कनेक्शन को टक्कर देनी शुरू कर दी है और दोनों की एवरेज डाउनलोड स्पीड भारत में आस-पास है. Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, अगस्त में मोबाइल पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 50.21 एमबीपीएस थी जो मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शन के एवरेज स्पीड 54.17 एमबीपीएस से कुछ अंक पीछे थी.  


ब्रॉडबैंड कनेक्शन को फेल कर देगा 5G नेटवर्क 


बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि आने वाले समय में  5G नेटवर्क ब्रॉडबैंड कनेक्शन को फेल कर देगा जो वर्तमान में 3,60,000 टावरो पर है, ये संख्या जल्द 4 लाख होने वाली है. फिलहाल देश में केवल 2 ही टेलीकॉम ऑपरेटर 5G नेटवर्क प्रदान कर रहे हैं. इसमें जियो और एयरटेल शामिल है. दोनों ने देश के लगभग ज्यादातर शहरों को 5G नेटवर्क से कवर कर लिया है.


5G के रोलआउट से पहले देश में पिछले साल अक्टूबर में मोबाइल और ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड में 3 गुना से भी ज्यादा का अंतर था. ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर स्पीड 48.19 एमबीपीएस थी जबकि मोबाइल पर ये सिर्फ 16.50 एमबीपीएस थी. पिछले साल भारत Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में मोबाइल स्पीड के मामले में 113वें स्थान पर था जो अब 47 नंबर पर आ गया है. वहीं, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के मामले में पिछले साल भारत 79वे नंबर पर था जो 86वें नंबर पर चला गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योकि ब्रॉडबैंड स्पीड में पिछले साल की तुलना में केवल 12 एमबीपीएस की बढ़ौतरी हुई है.


भारत की एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड दुनियाभर की एवरेज स्पीड से ज्यादा


एक अच्छी बात ये है कि भारत की एवरेज मोबाइल डाउनलोड स्पीड दुनियाभर की एवरेज डाउनलोड स्पीड से ज्यादा है. वैश्विक औसत 43.20 एमबीपीएस है जबकि भारत की औसत स्पीड 50.21 एमबीपीएस है. वहीं, ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की एवरेज स्पीड दुनियाभर की एवरेज स्पीड से कम है क्योकि इसमें मामूली बढ़ौतरी हुई है.


यह भी पढ़ें:


बच्चों को लग रही सोशल मिडिया की लत, ये रिपोर्ट आपको भी कर देगी हैरान