साइबर क्राइम को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, इंटरनेट यूज करने वाले अभी हो जाएं खबरदार
Baba Vanga Danger Prediction: बाबा वेंगा ऐसी घटनाओं की भविष्यवाणी कर चुकी हैं, जिनका ताल्लुक आज के समय से है. काफी पहले कही हुई उनकी बातें आज सच के रूप में सामने आकर लोगों को डरा रही हैं.

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली एक महिला थीं. इनका जन्म 31 जनवरी, 1911 में हुआ था. लेकिन बचपन में ही एक भयानक तूफान में इनकी आंखें चली गईं. लेकिन बाबा वेंगा के लिए कहा जाता है कि वो उस समय में ही भविष्य की घटनाओं का पता लगा लेती थीं. बाबा वेंगा ने उस वक्त में कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जो आज लोगों को डरा रही हैं. इसके पीछे की वजह है कि बाबा वेंगा कि कई भविष्यवाणियां सही साबित भी हो चुकी हैं.
साइबर क्राइम पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साइबर क्राइम को लेकर उस वक्त में भविष्यवाणी की, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI के बारे में कोई बात भी नहीं कर रहा था. बाबा वेंगा की मृत्यु साल 1996 में हो चुकी है और तब तक AI की शुरुआत भी नहीं हुई थी. हालांकि तब तक इंटरनेट की शुरुआत हो चुकी थी. बाबा वेंगा ने उस दौरान ही भविष्यवाणी करते हुए कह दिया था कि ये इंटरनेट एक दिन खतरनाक हथियार बन जाएगा. बाबा वेंगा ने ये भी भविष्यवाणी की कि एक दिन इंटरनेट के इस्तेमाल से साइबर अटैक भी हो सकते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
बाबा वेंगा कि भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर गौर करें तो हाल ही में कुछ महीनों पहले ही तकनीकी दुनिया की बड़ी कंपनी एप्पल और मेटा की सिक्योरिटी खतरे में पड़ गई, जिसका प्रभाव दुनिया के ज्यादातर देशों पर देखने को मिला. आज के समय में हैकिंग के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. केवल एक लिंक के खोलने से ही कोई दूर बैठा व्यक्ति लोगों का फोन हैक कर सकता है. लेकिन ये घटनाएं आज के समय की हैं, जिनके बारे में बाबा वेंगा ने सालों पहले भविष्यवाणी कर दी थी.
यह भी पढ़ें
धांसू कैमरा, 4 GB रैम, कीमत 10000 से भी कम, इन 5 फोन्स में कोई भी खरीद लेंगे तो अफसोस नहीं होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

