Bado Badi Song Deleted From Youtube: पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के सबसे पॉपुलर गानों में से एक 'बदो बदी' को कॉपीराइट उल्लंघन के कारण यूट्यूब से हटा दिया गया है. यह गाना पिछले महीने उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे भारत के साथ साथ पूरे दक्षिण एशिया में काफी पॉपुलैरिटी मिली. बताया जा रहा है कि यह गाना 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' में नूरजहां की 'बदो बदी' की कॉपी है. बता दें कि कॉपीराइट का मुद्दा गाने की धुन और रचना के आधार पर क्लेम किया जाता है.  


रिलीज होने के बाद स गाने ने यूट्यूब पर 28 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे. लेकिन अब इस गाने के यूट्यूब से हटने से लोग काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर भी यह गाना इन दिनों काफी ट्रेंड में है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या है कॉपीराइट स्ट्राइड, जिसकी वजह से ये गाना डिलीट किया गया है. आइए, इस बारे में डिटेल में जानते हैं. 


जानिए क्या है कॉपीराइट स्ट्राइक?


दरअसल, अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो इसका मतलब है कि कॉपीराइट के मालिक ने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का कानूनी अनुरोध सबमिट किया है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि आपने उसकी अनुमति के बिना कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है. जब यूट्यूब को कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध मिलता है, तो यूट्यूब उसकी समीक्षा करता है. अगर वीडियो हटाने का अनुरोध मान्य है, तो तो कॉपीराइट कानून के तहत YouTube से आपका वीडियो हट जाएगा. 


किसी वीडियो पर एक बार में कॉपीराइट उल्लंघन की एक ही स्ट्राइक भेजी जा सकती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कॉपीराइट उल्लंघन के अलावा, दूसरी वजहों से भी YouTube से वीडियो हटाए जा सकते हैं.