5G Technology in Pakistan: 5G टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया में क्रांति ला दी है. भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाना शुरू हो चुका है. भारत में भी 5जी टेक्नोलॉजी ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में 5जी कनेक्टिविटी को लॉन्च किया था. 


उसके बाद से लेकर अभी तक भारत की बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल देशवासियों को 5जी सर्विस की सुविधाएं दे रही हैं. इन दोनों के अलावा वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल भी अपनी-अपनी 5जी सर्विस पर तेजी से काम कर रही है. इसका मतलब साफ है कि अगले दो-तीन सालों तक 5जी सर्विस भारत के कोने-कोने में पहुंच सकती है, लेकिन सवाल है कि हमारे पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश में 5जी सर्विस का क्या हाल है. आइए हम आपको इन दो पड़ोसी देशों की 5जी सर्विस के बारे में बताते हैं.


बांग्लादेश में 5जी सर्विस का हाल


बांग्लादेश में इस वक्त सियासी भूचाल आया हुआ है. पिछले 15 सालों से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना न सिर्फ अपने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है बल्कि उन्हें अपना देश छोड़कर भी भागना पड़ा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बांग्लदेश में 5जी सर्विस काम करती है या नहीं.


बांग्लादेश में 5जी सर्विस का ट्रायल हो चुका है. 2021 में चीन की कंपनी हुआवेई की मदद से बांग्लादेश के 6 खास जगहों पर 5जी सर्विस का ट्रायल किया गया था. इन खास जगहों में बांग्लादेश सेक्रेटरी, नेशनल पार्लियामेंट एरिया, प्रधानमंत्री कार्यालय, बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम, सावर में नेशनल मेमोरियल और गोपालगंज के तुंगीपारा में राष्ट्रपिता की समाधि शामिल थी.


बांग्लादेश में 5जी सर्विस को वीआईपी लोगों के लिए ही शुरू किया गया था. आमलोग अभी तक 2G, 3G और 4G सर्विस का ही इस्तेमाल करते हैं. अब देखना होगा कि इस देश में आम लोगों के लिए 5जी सर्विस कब तक लॉन्च होगी. 


पाकिस्तान में 5जी सर्विस का हाल


अब पाकिस्तान की 5जी सर्विस की बात करें तो इस देश में अभी तक 5जी सर्विस की शुरुआत नहीं हुई है. इस देश में टेलीनॉर और यूफोन जैसी कई टेलीकॉम कंपनियां हैं, लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने 5जी सर्विस शुरू नहीं की है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान में 5जी सर्विस की शुरुआत कब होती है.


हालांकि, भारत अपने इन दोनों पड़ोसी देशों से काफी आगे हैं. भारत में न सिर्फ 5जी सर्विस की शुरुआत हो चुकी है, बल्कि इसका विस्तार भी देश के हजारों शहरों तक हो चुका है. भारत में 5जी नेटवर्क काफी तेजी से फैलता जा रहा है और मेट्रो शहरों में रहने वाले लोग तो अब 5जी कनेक्टिविटी के आदि हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


BSNL ने पूरे देश में लगाए 15000 नए 4G टावर्स, 5G के लिए भी आया बड़ा अपडेट!