Bank Scam: एक बड़ी लोकप्रिय कहावत है की बूंद-बूंद से घड़ा भरता है. ठीक इसी तरह पाई-पाई जोड़ कर आदमी अपने और अपने परिवार के लिए पैसे इकट्ठा करता है और सुख सुविधाओं की ओर देखता है. इंटरनेट के आने के बाद चीजें पहले से ज्यादा आसान और सरल हो गई हैं. एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी आसान हुई है तो दूसरी तरफ इंटरनेट की वजह से कई मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.


दरअसल, लगातार फ्रॉड के मामलों में वृद्धि हो रही है. हैकर्स लोगों के साथ अलग-अलग तरह से फ्रॉड कर रहे हैं. इस बीच एक खबर सामने आई है कि गुरुग्राम में एक महिला के अकाउंट से हैकर्स ने 1 लाख रुपये साफ कर लिए. महिला की गलती बस इतनी रही कि उन्होंने एक लिंक पर क्लिक कर दिया. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आपको क्या नहीं करना है और फ्रॉड से कैसे बचना है.


क्या है मामला?


डीएलएफ फेज 5 गुरुग्राम की रहने वाली माधवी दत्ता ने बताया कि उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये ठगों ने उड़ा लिए. माधवी ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर एक एसएमएस 21 जनवरी को प्राप्त हुआ था जिसमें ये लिखा गया था कि उनका एचडीएफसी अकाउंट बंद होने वाला है क्योकि इससे पैन कार्ड अटैच नहीं है. अगर बैंक की सेवाएं जारी रखनी है तो जल्द अकाउंट से पैन कार्ड को अटैच करें. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था जिस पर महिला ने क्लिक किया और पेज पर जाकर वो सारी जानकारी और ओटीपी दर्ज की जो वहां पूछी गई थी.


जैसे ही उन्होंने ओटीपी पेज पर दर्ज किया तो उनके अकाउंट से हैकर्स ने 1 लाख रुपये उड़ा लिए. इसके बाद माधवी दत्ता ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कई बार कॉल किया लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुआ. फिर उन्होंने साइबर पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट फाइल की और साथ ही एक एफआईआरबी अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 419 और 420 के तहत दर्ज की.


बता दें, ये फ्रॉड का पहला ऐसा मामला नहीं है जहां किसी व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी हुई हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां फ्रॉड करने वाले लोग, लोगों को जाल में फंसाकर उनका पैसा उड़ा लेते हैं.


आपको ये नहीं करना है


हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपको कोई मैसेज या कॉल आदि नहीं करता है जिसमें आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी गई होती है. अगर आपको ऐसा मैसेज आता भी है तो आप पहले बैंक की ब्रांच जाएं और वहां जाकर इसे कंफर्म करें और बैंक अधिकारियों के सामने ही अपने दस्तावेज आदि जानकारी प्रस्तुत करें. इंटरनेट की दुनिया में कभी भी किसी लिंक, s.m.s. या पोर्टल पर ऐसा कुछ भी अपलोड न करें जिससे आपके साथ धोखा हो सकता है. सतर्क रहें और समझदारी के साथ काम लें क्योंकि आपकी मेहनत को आजकल कोई और मिनटों में उड़ा सकता है.


यह भी पढ़ें: जीमेल क्रिएटर ने गूगल और ChatGPT को लेकर कह डाली ये बड़ी बात