Battery Saving Tips:मोबाइल फोन खरीदते वक्त जिन बातों का हम सबसे ज्यादा ख्याल करते हैं वह है मोबाइल फोन का प्रोसेसर, कैमरा, रैम और बैटरी. स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा मायने रखती है. हम सभी एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी बैटरी लोंग लास्टिंग हो. अगर आपने ऐसा ही स्मार्ट फोन खरीदा है जिसकी बैटरी अच्छी और long-lasting है लेकिन, रोजाना इस्तेमाल के चलते अब ये ज्यादा दिन तक नहीं चलती या जल्दी खत्म हो जाती है, तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप बैटरी लाइफ को कैसे बेहतर बना सकते हैं.


ये आदतें बढ़ा देंगी फोन की बैटरी लाइफ


-अगर आप स्मार्ट फोन को वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो इसे तुरंत हटा दें क्योंकि रिंगटोन मोड की तुलना में वाइब्रेशन मोड बैटरी की ज्यादा खपत करता है और बैटरी जल्दी खत्म होती है.


-रंग-बिरंगे और चटकदार वॉलपेपर लगाने के बदले आप ब्लैक या सिंपल वॉलपेपर लगाएं. अगर आप मोबाइल फोन में 3D या लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है.


-ई-मेल, टि्वटर, वॉट्सऐप अदि ऑटो सिंक सपोर्ट करते हैं जिसके जरिए ये लेटेस्ट अपडेट को अपने आप बैकग्राउंड में रिफ्रेश करते हैं. बैटरी की बचत और लाइफ अच्छी करने के लिए आप इसे ऑफ कर सकते हैं.


-जरूरत न हो तो वाईफाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा ऑन करके न रखें. ये भी बैटरी लाइफ को खराब करते हैं.


-जिन मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल आप कर चुके हैं या उनका काम अब कुछ नहीं है, तो उन्हें मोबाइल फोन से हटा दें. साथ ही व्यर्थ में किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को लोकेशन आदि का एक्सेस न दें.


- मोबाइल फ़ोन की ब्राइटनेस की ऑटो मोड में रखें, इससे भी बैटरी की खपत ज्यादा नहीं होगी. 


ध्यान रखें, मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज करने से भी बैटरी लाइफ खराब होती है. इसलिए हमेशा मोबाइल फोन तब चार्ज करें जब इसकी बैटरी बिल्कुल कम हो जाए. ऐसा न हो कि आप 50 या 60% बैटरी होने पर भी इसे चार्ज लगा रहे हो.


यह भी पढ़ें:


जब भी फोन का स्क्रीनगार्ड खरीदना हो तो सबसे पहले चेक करें ये चीज... टूटने से बच जाएगी स्क्रीन