BGMI 1.6 Update: Battlegrounds Mobile India गेम को मिला 1.6 अपडेट, ऐड हुए ये धांसू फीचर्स
BGMI 1.6 Battlegrounds Mobile India Updates: गेम का 1.6 अपडेट रोलआउट कर दिया गया है, जिसमें बग को फिक्स करने के साथ-साथ कई धांसू फीचर्स को ऐड किया गया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ बदला है.
![BGMI 1.6 Update: Battlegrounds Mobile India गेम को मिला 1.6 अपडेट, ऐड हुए ये धांसू फीचर्स Battlegrounds Mobile India 1.6 update rollout of the game, know the complete installation process here BGMI 1.6 Update: Battlegrounds Mobile India गेम को मिला 1.6 अपडेट, ऐड हुए ये धांसू फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/eb83dbe5265983f66002ba559a4dc2ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PUBG का रिप्लेसमेंट कहे जाने वाले गेम Battlegrounds Mobile India के लिए गेम मेकर क्राफ्टन ने 1.6 अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट में प्लेयर को दो क्लासिक क्रेट कूपन फ्री दिए जाएंगे. इसके अलावा गेम प्ले में आने वाली कुछ दिक्कतों को भी सही किया गया है. कंपनी ने BGMI 1.6 Update के पैच नोट के साथ कई नए फीचर्स ऐड किए हैं. ये अपडेट दोपहर 3:30 बजे तक मिलेगा. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास दिया गया है.
होंगे ये बदलाव
बैटलग्राउंट मोबाइल इंडिया गेम में Flora Menace Mode, Mission Ignition mode, Fatal Contamination event, VS AI mode, Flight Route, Vehicle – Balancing, Arena Mode, Training Grounds/Cheer Park, Season C1S2, ट्रांसपैरेंट यूआई सेटिंग्स समेत कई सारे चेंज देखने को मिलेंगे.
मिलेंगे ये खास फीचर्स
BGMI 1.6 अपडेट के नए फीचर में प्लेयर लैंडिंग करते वक्त प्लेन के रास्ते को प्लेन के मैप से बाहर निकलने के बाद भी देखा जा सकेगा. यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो ज्यादातर कम्पीटिटिव गेम खेलने के शौकीन हैं. इसके अलावा नए अपडेट में UAZ और मिनीबस व्हीकल की ड्यूरेबिलिटी या हेल्थ प्वाइंट्स में भी इजाफा होगा. वहीं प्लेयर अब P1911, FAMAS और Mk12 वीपन को एरिना ट्रेनिंग मोड में भी यूज कर पाएंगे.
BGMI को ऐसे करें अपडेट
BGMI 1.6 अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Battlegrounds Mobile India सर्च करें.
अब यहां BGMI के सामने दिया हुआ Update के ऑप्शन पर टैप करें.
इतना करते ही ये डाउनलोड हो जाएगा.
अब गेम शुरू करके एडिशनल फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी.
इसके बाद गेम को फिर से स्टार्ट रीस्टार्ट करने पर गेम नए वर्जन में चलने लगेगा.
ये भी पढ़ें
WhatsApp ने रोलआउट किया फीचर जिसका आपको था लंबे समय से इंतजार, जानें डिटेल्स
भारत में YouTube के व्यूअर्स में भारी उछाल, दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर चलाया ऐप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)