BGMI: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल फील्ड गेम में से एक है. इस गेम को पबजी की जगह भारत में लॉन्च किया था. दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत में भी पबजी का काफी बोलबाला था. पबजी ने भारत में भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन 2020 में भारत सरकार ने पबजी को भारत में बैन कर दिया था.


BGMI Redeem Codes of June 2024


पबजी को इसका काफी नुकसान हुआ क्योंकि भारत उनके सबसे बड़े मार्केट में से एक था. इस कारण से पबजी की कंपनी ने खासतौर पर भारतीय गेमर्स और भारत सरकार की दिशानिर्देशों के अनुसार एक नए गेम को डेवलप किया, जिसका नाम बैटग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई है. इस गेम ने भी लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही भारत में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली और अब इसकी लोकप्रियता कुछ ऐसी कि भारत के लगभग हर 6 लोगों में से एक बीजीएमआई खेलते हैं. हालांकि, यह कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. 


बीजीएमआई के रिडीम कोड


इस गेम यानी बीजीएमआई में भी बहुत सारे मैप, हथियार, और कई गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं, जो इस गेम की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. हालांकि बीजीएमआई के इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को यूसी (UC) खर्च करने पड़ते हैं. यूसी इस गेम की इन-गेम करंसी है, जिसे पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं और उसके बाद उन यूसी को खर्च करने के बाद गेमर्स को बीजीएमआई के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं. 


बीजीएमआई खेलने वाले भारत के ज्यादातर गेमर्स किसी गेमिंग आइटम्स के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं, लेकिन उन्हें भी इस गेम को कई मजेदार गेमिंग आइटम्स के साथ खेलने का मन करता है. इस कारण क्राफ्टन कभी-कभी बीजीएमआई के रिडीम कोड्स को भी जारी करता है, जिसके जरिए गेमर्स एक भी रुपया खर्च किए बिना ही बीजीएमआई के गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं. आइए हम आपको जून 2024 के कुछ रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप जून के महीने में बीजीएमआई के कई इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं और फिर अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बदल सकते हैं. आइए हम आपको जून 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं.


100% Working Codes of BGMI


RNUZBZ9QQ


TQIZBZ76F


BMTFZBZQNC


BTOQZHZ8CQ


GPHZDBTFZM24U


R89FPLM9S


RNUZBZ9QQ


TQIZBZ76F


KARZBZYTR


PGHZDBTFZ95U


UKUZBZGWF


TIFZBHZK4A


RNUZBZ9QQ


BMTCZBZMFS


SD14G84FCC


5FG10D33


JJCZCDZJ9U


100% Active Codes and Rewards List


TQIZBZ76F Motor Vehicle Skin


LEVKIN2QPCZ Gold Racer Set


TIFZBHZK4A Legendary Outfit


BMTCZBZMFS Pretty in Pink set, Headpiece


DKJU9GTDSM 1000 Silver Fragments


BVDJZBZ8NC Free PAN Skin


BAPPZBZXF5 UMP-45 Gun Skin


ZADROT5QLHP Stealth Brigade Set


VETREL2IMHX Bumble Bee Set


RNUZBZ9QQ Random Outfit


R89FPLM9S Get Free Companion


SD31G84FCC AKM Skin


KARZBZYTR Skin (KAR98 Sniper)


JJCZCDZJ9U Golden Pan


BBKTZEZET3 Leo Set Legendary Outfit


EKJONARKJO M416 Gun Skins


TIFZBHZK4A Legendary Outfit


BBKRZBZBF9 Get 1 Free  BGMI Cannon Popularity


SD16Z66XHH SCAR-L Gun Skin


BBVNZBZ4M9 Free BGMI Football & Chicken Popularity


DKJU5LMBPY Free Silver Fragments


TJXFTNLZMYS Assassin Suit


MIDASBUY Get a free rename card & room card


BBKVZBZ6FW 2 Red Tea Popularity


UCBYSD600 600 UC


BOBR3IBMT Desert Ranger Set


ZADROT5QLHP Stealth Brigade Set


SIWEST4YLXR Assassin Suit/ Assassin Bottom


S78FTU2XJ New Skin (M16A4)


UKUZBZGWF Free Fireworks


VETREL2IMHX Bumble Bee Set


TIFZBHZK4A Legendary Outfit


MIDASBUY-COM Free rename card


बीजीएमआई के रिडीम कोड्स कैसे क्लेम करें?



  • इन कोड्स को क्लेम करने के लिए गेमर्स को सबसे पहले बीजीएमआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी battlegroundsmobileindia.com पर जाना होगा.

  • उसके बाद गेमर्स को सामने आई स्क्रीन पर रिडीम कोड दर्ज करना होगा.

  • अब गेमर्स को Redeem नाम के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पॉप-अप आएगा, जिसमें आपको आपके द्वारा दर्ज की गई डिटेल्स को चेक करने के लिए कहा जाएगा.

  • डिटेल्स चेक करने के बाद गेमर्स को OK के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर उस कोड से मिलने वाला रिवॉर्ड्स आपके बीजीएमआई अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में दिख जाएगा.


उसके बाद आप अपने उस रिवॉर्ड को क्लेम करके अपने गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा हो सकता है कि इनमें से कई कोड काम ना करें या आपके द्वारा रिडीम करने तक अमान्य हो जाएं. लिहाजा, हम इन कोड्स की गारंटी नहीं लेते हैं.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 13 जून 2024 के पक्के रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स के लिए तुरंत फॉलो करें ये प्रोसेस