Tech Tips in Hindi: भारत के कई राज्यों में गर्मी इतनी बढ़ चुकी है, दोपहर में बाहर निकलना तो बिल्कुल बंद हो गया है. दरअसल, गर्मी में तेज धूप से लोगों का बुरा हाल हो गया है. हालांकि, ज्यादा धूप की वजह से सिर्फ लोगों पर ही नहीं टेक्नोलॉजी पर भी काफी असर हो रहा है. आपने अक्सर देखा होगा कि धूप में आपका स्मार्टफोन गर्म हो जाता है. हालांकि, अगर आपका फोन थोड़ा बहुत गर्म होता है, तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर फोन धूप में रहता है तो काफी तेजी से गर्म होता है और उस वक्त अगर फोन में कई ऐप्स का इस्तेमाल हो रहा हो तो फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है. ऐसे में फोन कई बार फट भी जाते हैं.


गर्मी में फट सकता है फोन


हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अगर आप भी तेज धूप में अपना मोबाइल फ़ोन यूज करते है, तो सावधान हो जाइए क्योंकि तेज धूप में फोन फट भी सकता है. अगर आप धूप में ऐसे ऐप यूज करें जो की ज्यादा हैवी है. इसका मतलब है कि उनको यूज करते हुए ज्यादा प्रोसेसिंग की ज़रूरत पड़ती है और बैटरी भी ज़्यादा यूज होती है. ऐसे में फोन जल्दी गरम हो सकता है.


हैवी ऐप्स में गेम्स, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग आदि का नाम आता है. इसी के साथ कैमरा से हाई रेजॉल्यूशन, वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे 4K या फिर 2K में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. इनका यूज़ करने पर फोन काफी गर्म हो सकता है. इसी के वजह से फोन कोई भी हो iPhone या Android कैमरा को अगर धूप में इस्तेमाल करेंगे तो फोन ज्यादा गर्म हो जाता है, इसलिए काफी बार तेज धूप में हमारे फोन का कैमरा काम करना बंद कर देता है. अगर गर्म होने की वजह से फोन बंद न हो तो आपके हाथ में भी फट सकता है.


यूज़र्स को क्या करना चाहिए?


फोन जब भी गर्म होता है तो उसको थोड़ा ठंडा होने का टाइम जरूर दें. इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी रहेगी और आपका फोन ज्यादा चलेगा. धूप में कोशिश करें कि हैवी ऐप्स का यूज़ न करें, न ही वीडियो रिकॉर्डिंग करें क्योंकि बहुत ज़्यादा गर्म होने से आपका फोन फट भी सकता है और आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max: जून के महीने में क्या रखें अपने Pet का नाम, यहां जानें लेटेस्ट नेम्स की लिस्ट