Digital Fraud : बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले इस मैसेज से हो जाएं सावधान, यहां जाने बचने के तरीके
Power Cut Fraud Message : लोगो को बिजली कटने के नाम पर मैसेज मिल रहे है. या यूं कहिए फ्रॉड मैसेज. इन धोखाधड़ी वाले मैसेज से सावधान हो जाइए वरना आपका बैंक एकाउंट खाली हो सकता है.
![Digital Fraud : बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले इस मैसेज से हो जाएं सावधान, यहां जाने बचने के तरीके Be careful with this message in the name of power cut, here are the ways to avoid it Digital Fraud : बिजली कटने के नाम पर मिलने वाले इस मैसेज से हो जाएं सावधान, यहां जाने बचने के तरीके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/108cc93b68d66a93f45595055ccb8dfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unpaid Electricity Bill Scam Message : क्या आपको भी बकाया electricity bill चुकाने को लेकर कोई SMS आया है? यदि हां तो यह एक फ्रॉड (fraud) भी हो सकता है. अब सवाल खड़ा होता है कि इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचे? खबराएं नहीं हम यहां आज इसका पूरा चिट्ठा बताने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी कहानियां साझा कर रहे हैं कि किस तरह ये फ्रॉड लोग मैसेज या कॉल करके ठगी करने की कोशिश करते हैं और कई बार तो अंजाम भी दे देते हैं. बिजली विभाग, टेलीकॉम कंपनियां और कई राज्यों की पुलिस तुरंत ऐसे जालसाजों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. साथ ही, लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है.
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि उसे एक 'रेगुलर मोबाइल नंबर' से फ्रॉड मैसेज मिल रहे हैं. इसपर उसने टेलीकॉम कंपनियों को भी mention किया. इसपर रिप्लाई करते हुए टेलीकॉम कंपनी जियो ने कहा,"यह SMS एक फ्रॉड/स्कैम है. जियो आपको कभी भी डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए किसी नंबर पर कॉल करने के लिए नहीं कहता. कृपया ऐसे नंबरों पर कॉल न करें क्योंकि इन नंबरों पर कॉल करने से आपके खाते की सेफ्टी को खतरे में पड़ सकती है."
जियो ने आगे कहा,"जियो जब भी आपको SMS के जरिए कोई संदेश देता है तो हमेशा सेंडर ID की जगह 'Jio' से शुरू होना वाला एक शब्द आता है. जैसे JioNet, JioHRC, JioPBL, JioFBR."
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
- यह जरूर देखें कि SMS कहां से आया है?
- कोई अनजान सोर्स होने पर बिल का पेमेंट न करें.
- मैसेज में दिए लिंक के जरिए कोई भी ऐप इंस्टॉल न करें.
- किसी के प्राइवेट नंबर या अकाउंट में पेमेंट न करें.
- किसी को कॉल न करें या मैसेज में दिए गए लिंक पर टैप न करें.
- दिए गए नंबर के साथ अपनी कोई जानकारी साझा न करें.
- बिजली डिपार्टमेंट या बोर्ड से वेरिफाई कर लें कि उनका ऑफिशियल एप कौन सा है. सिर्फ उसी ऐप से बिजली के बकाया बिल का भुगतान करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)