ChatGPT Created a Song: चैट जीपीटी को लेकर अभी तक आपने अलग-अलग तरह की खबरें सुनी होगी कि इस चैटबॉट ने कई एग्जाम पास किए हैं, मेडिकल में इसने मदद की है. यहां तक की कोर्ट में भी इस चैटबॉट का इस्तेमाल किया गया है. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको इस चैटबॉट की क्षमताओं को और बेहतर तरीके से जानने में मदद करेगी. दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बैंड ग्रुप ने चैट जीपीटी को ऑन स्टेज 8 लाइन का एक गाना लिखने को कहा. चैट जीपीटी ने फटाफट गाना लिखा और बैंड ग्रुप ने गाने को सुरों में पिरोया जिसके बाद सभी खुश हो बैठे. 


रेड ड्रेस में बैठी महिला पर लिखा गीत 


दरअसल, साइफर 2023 इवेंट में बेंगलुरु के बैंड ग्रुप, स्वरात्मा ने चैट  जीपीटी को एक स्पेसिफिक कमांड दी. बैंड ग्रुप ने चैट जीपीटी से 8 लाइन का कोरस AI कॉन्फ्रेंस में फ्रंट पर रेड ड्रेस में बैठी महिला पर लिखने के लिए कहा. इसके जवाब में चैटबॉट ने 8 लाइन का गाना लिखा और फिर बंद ग्रुप ने उसे गया.  सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ ये वायरल होने लगा. टेक्नोलॉजी के इस अद्भुत कमाल को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी देख रहे दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि AI को गाना भी खुद ही गाना चाहिए.



ट्विटर पर इस वीडियो को @PritamBordoloi नाम के यूजर ने अपलोड किया है जिसपर भी 11,000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बता दें, ओपन एआई का चैटबॉट, चैट जीपीटी दिन-प्रतिदिन एडवांस हो रहा है. इसमें कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ रही है जो इसकी क्षमता को और बेहतर बना रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Hotstar ने बनाया ग्लोबल रिकॉर्ड, भारत-पाक के मैच से भी ज्यादा लोगों ने देखा कल का खेल