BenQ GS50 Projector: BenQ ने एक स्मार्ट वायरलेस पोर्टेबल प्रोजेक्टर, GS50 के लॉन्च की घोषणा की है. GS50 फुल HD रिजॉल्यूशन, 2.1 चैनल ब्लूटूथ स्पीकर (एक्स्ट्रा बेस), built in एंड्रॉयड टीवी जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसकी 2.5 घंटे की built in बैट्री क्षमता के साथ यूजर एक पूरी फिल्म कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं. GS50 100 इंच तक की प्रोजेक्शन साइज किसी भी सरफेस पर क्रिएट कर सकता है. इससे यूजर्स कहीं पर भी हाई क्वालिटी की वीडियो बना सकते हैं, फिर चाहे वो टेबल हो, फर्श, दीवार हो या फिर छत.
वॉटर रेजिस्टेंट:
GS50 की दमदार 30,000 घंटे चलने वाली LED सोर्स यूजर को सिनेमा, गेम्स, स्पोर्ट्स और म्यूजिक मोड देता हैं. साथ ही ये IPX2 स्प्लैश वॉटर रेजिस्टेंस और 2.3फीट ड्रॉप प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है जिससे आपके परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पल सुरक्षित रहते हैं.
स्पीकर से कनेक्ट करने की सुविधा:
इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर के साथ आप मोबाइल मिररिंग और कास्टिंग फीचर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एंड्रॉयड और iOS, दोनों को सपोर्ट करता है. एंड्रॉयड टीवी इनेबल इस प्रोजेक्टर में 3.5 mm का ऑडियो पार्ट आता है और इसको किसी दूसरे स्पीकर से कनेक्ट भी किया जा सकता है. इसके साथ ही, GS50 में ऑटोफोकस का शानदार फीचर है जो कि 100 इंच तक की फोटोज शार्प क्वालिटी में दिखाता है. वहीं 2D कीस्टोन के साथ यूजर अपने हिसाब से किसी भी सतह पर किसी भी एंगल में डिस्प्ले की सेटिंग कर सकते हैं.
ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शन:
इसमें HDMI 2.0b पोर्ट के साथ काफी सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी आ जाते हैं. HDMI 2.0b पोर्ट HDCP 2.2, डिस्प्लेपोर्ट ऑल्ट मोड के साथ USB Type C पोर्ट और USB Type A पोर्ट को सपोर्ट करता है. ये प्रोजेक्टर ऑल इन वन कैरी किट के साथ आता है जिससे इसकी स्टोरेज में कोई परेशानी नहीं आती. इसके ईज़ी टु कैरी किट में मोबाइल,पॉवर बैंक,गेमिंग कंसोल और कई सारी चीजों के लिए जगह बनी हुई है.