नई दिल्ली: AMANI का नया ASP-AM-108 पावर बैंक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. पावर बैंक की कीमत 1,279 रुपये रखी है. कंपनी इस यूनिट पर 6 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है. यह पावर बैंक ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में मिलता है.ग्राहक इसे AMANI वेबसाइट के अलावा देश के प्रमुख डीलर्स से खरीद सकते हैं.


AMANI 10000mAh Powerbank


AMANI के ASP-AM-108 पावर बैंक का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, ऐसे में इसे इस्तेमाल करना और कैरी करना आसान बनता है. कंपनी ने इसमें हार्ड ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. सेफ्टी के लिये इसमें हाई क्वालिटी चिपसेट (9 लेयर्स) की एडवांस्ड सुरक्षा मिलती है. इस पावर बैंक में at 5 V/2 A और 9 V/2 A चार्जिंग पॉइंट का ऑप्शन मिलता है. इसमें 10000mAh की lithium-polymer बैटरी लगी है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है. इसमें LED इंडिकेटर लाइट्स दी गई हैं जिनकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि इसमें कितनी बैटरी बची है.  इस पावर बैंक को फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है.


Realme 10000mAh Powerbank 


Realme का 10,000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक इस समय काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस पावर बैंक को 1,299 में खरीदा जा सकता है. यह पावर बैंक ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह पावर बैंक डिज़ाइन के मामले में सिंपल है. इसमें एक साथ दो स्मार्टफोन को चर्ज किया जा सकता है. इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं. यह 10,000 mAh बैटरी से लैस है, इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. इस पावर बैंक 3.1A का पावर मिलता है. इसके अलावा इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर का सपोर्ट दिया है. सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. इसमें आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन के साथ  आउटपुट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन तक दी गई है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है


Redmi 10000mAh Powerbank 


सबसे कम बजट में Redmi का 10000mAh पावर बैंक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. यह इसमें 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें ड्यूल आउटपुट और इनपुट पोर्ट दिए दिया हैं. इस पावर बैंक का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और यह अच्छी क्वालिटी भी नजर आता है. कीमत के हिसाब से यह एक किफायती डिवाइस है.कंपनी इस 6 महीने वारंटी दे रही है. वैसे तो इसकी कीमत 999 रुपये है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर यहआपको 799 रुपये में मिल जाएगा. इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है.


यह भी पढ़ें 

2000 रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये बेस्ट वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स, जानें इनकी खासियत