नई दिल्ली: आजकल बिग स्क्रीन स्मार्ट टीवी का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. कोरोना काल में जब सब लोग घर पर ही ज्यादा समय बिता रहे हैं तो ऐसे में स्मार्ट टीवी पर वेब सीरिज का मज़ा अलग ही है.  इस समय 55 इंच का साइज़ स्मार्ट टीवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में यही आप एक 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं.


Thomson 55 OATH 0999 Smart TV


किफायती दाम में सबसे शानदार स्मार्ट टीवी देने में इस समय Thomson ब्रांड सबसे आगे है, यह कंपनी न सिर्फ आपको क्वालिटी देती है बल्कि इनके टीवी भी लेटेस्ट फीचर्स और प्रोसेसर से लैस होते हैं. अगर आप एक 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Thomson का Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें IPS पैनल लगा है. इस स्मार्ट टीवी की खासियत इसमें नीचे की तरफ लगा साउंडबार है. इसमें 30W के डॉल्बी Surround साउंड स्पीकर्स लगे हैं जिनसे काफी बढ़िया साउंड मिलता है. इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, A53 CPU, MaliT860 GPU लगा है जो 2.5 जीबी रैम के साथ है. इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपये है.


OnePlus U Series


यह टीवी 55 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इसका resolution 3840X2160 है.साउंड की बात करें तो इसमें 30W के 2.0 चैनल स्पीकर्स दिए हैं. इसमें डॉल्बी atmos, डॉल्बी ऑडियो DTS-HD जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. यह टीवी 60 Hz Refresh Rate पर चलता है. इसके कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है, इसके अलावा इनमें Oxygen Play, OnePlus कनेक्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे आप अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. इन टीवी के साथ एक रिमोट भी मिलता है जिस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस शॉर्ट कीज के जरिये मिलता है. OnePlus के इस टीवी में आपको बेहतर बिल्ड क्वालिटी मिलेगी.


Nokia 55 4K smart TV


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया भी स्मार्ट टीवी सेगमेंट में उतरा चुकी है. नोकिया का 55 इंच का स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऐंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. खास बात यह है कि इसमें गूगल प्ले स्टोर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसमें अपनी पसंद की ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस टीवी की कीमत 41,999 रुपये है.परफॉरमेंस के लिए इसमें PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2.25 जीबी रैम मिलती है. इसमें इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे खास फीचर्स गये हैं. इस टीवी में लगा 55 इंच का Ultra HD डिस्प्ले लगा है जिसका रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स को Netflix और YouTube के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे.


Kodak 55UHDX SMART TV


kodak अपने किफायती स्मार्ट LED टीवी के लिए जाना जाता है. 55 इंच के सेगमेंट में कंपनी का 55UHDXSMART मॉडल मौजूद है. इसमें A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 20W के दो स्पीकर्स आपको मिलते हैं. इसमें HDMI के लिए 3 पोर्ट और USB के लिए 2 पोर्ट दिए हैं इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है. परफॉरमेंस के लिए इसमें cortex A53 का प्रोसेसर लगा है जोकि Mali T-720 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है.  इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन हुआ सस्ता, Realme के इस फोन को देता है चुनौती