Smartphone With 6000 mAh Battery : सैमसंग ने अपनी एफ सीरीज का विस्तार करते हुए  Samsung Galaxy F14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें  6000mAh बैटरी दी गई है. फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है. फोन 50MP मैन कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 13MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन का मुख्य आकर्षण इसकी फोन 6000mAh की जंबो बैटरी है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. आइए 6000 mAh बैटरी वाले अन्य फोन पर नजर डालते हैं. लेकिन इससे पहले यह भी बता दें कि Samsung Galaxy F14 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है. 


6000 mAh बैटरी वाले फोन 


Infinix Smart 7 (इंफिनिक्स स्मार्ट 7)


Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी दी गई है. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है. इसमें 13MP का AI कैमरा सेटअप है. हैंडसेट 6.6 इंच के डिस्प्ले और यूनिसॉक Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी कीमत 7,4999 रुपये है.


Tecno Pop 5 Pro (टेक्नो पॉप 5 प्रो)


Tecno Pop 5 Pro फोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले और Mediatek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 6000mAh बैटरी, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इस डिवाइस की कीमत 7,199 रुपये है.


Infinix Hot 20 Play (इंफिनिक्स हॉट 20 प्ले)


इस स्मार्टफोन में भी 6000mAh बैटरी दी गई है. फोन 6.82 इंच की डिस्प्ले और MediaTek G37 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. इस डिवाइस की कीमत 7,499 रुपये है.


REDMI 10 (रेडमी 10)


रेडमी 10 में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 6000mAh बैटरी दी गई है. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. इस हैंडसेट की कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है. 


यह भी पढ़ें - कंपनियों से मस्क वसूलेंगे मोटी फीस, गोल्ड चेकमार्क के लिए देंगे होंगे 82,000 रुपये