नई दिल्ली: अगर आप YouTuber हैं और विडियो और फोटोग्राफी के लिए कम बजट में एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ खास स्मार्टफोन लेकर आये हैं, जो 64MP कैमरे के साथ आते हैं, साथ ही इनकी कीमत भी आपको लुभा सकती है. आइये जानते हैं.

Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31 की कीमत 15,999 रुपये है, जोकि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है, जबकि इसके  6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. Galaxy M31 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल). फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP + 8MP + 5MP + 5MP कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने अपना खुद का ऑक्टा कोर Exynos 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है. कनेक्टिविटी के इस फ़ोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर्स दिए गये हैं.


Realme 6 Pro


Realme 6 Pro की कीमत 16,999 रुपये से लेकर 18,999 रुपये तक जाती है. Realme 6 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (1080X2400 पिक्सल) लगा है, और यह डिस्प्ले भी काफी अच्छा माना जा रहा है. फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर 64MP + 12MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP + 8MP ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया है. परफॉर्मेंस के लिए 2.3GHz स्पीड वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन का प्रोसेसर नया और दमदार माना जा रहा है. इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30W VOOC 4.0 चार्ज के सपोर्ट के आती है.


Redmi Note 8 Pro


Redmi Note 8 Pro के 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,899 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप और  फ्रंट  में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया दिया है. फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर लगा है, यह प्रोसेसर खास गेम लवर्स के लिए लगाया है. Note 8 Pro में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में यूएसबी टाइप-सी का पोर्ट मिलता है. वहीं इसमें लिए 3.5mm का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट दिया गया है


POCO X2


अपने सेगमेंट में Poco X2 एक दमदार स्मार्टफोन है. POCO X2 के 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में  20MP + 2MP Dual सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.


यह भी पढ़ें 

Samsung Galaxy M01 के लॉन्च से पहले नए वेरिएंट की जानकारी लीक, इन ब्रांड से होगी टक्कर