नई दिल्ली: आज कल स्मार्टटीवी भी स्मार्टफोन की कीमत में आने लगे हैं. कुछ समय पहले तक एक 32 इंच का नॉर्मल LCD TV भी 25 से 32 हजार रुपये तक की कीमत में मिलता था. लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी ने अपनी रफ्तार पकड़ी, टीवी स्मार्ट होने के साथ किफायती भी होने लगे. यहां हम आपको 10 हजार रुपये के बजट में मिलने वाले कुछ खास एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Thomson B9 Pro (32 inch)
इस समय एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी बढ़िया फीचर्स के साथ देने में Thomson ब्रांड सबसे आगे है. Thomson B9 Pro एक HD Ready स्मार्ट एलईडी टीवी है और इसकी कीमत 9999 रुपये है. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. बेहतर साउंड के लिए इसमें 20 वॉट का स्पीकर आउटपुट दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे दूसरे एप्स मिलते हैं. इसमें Refresh Rate: 60 Hz का है. खास बात यह है कि इसमें IPS Panel का इस्तेमाल किया है जोकि बेहतर पिक्चर क्वालिटी देता है.
Kodak XPRO (32 inch)
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Kodak भी अपने किफायती टीवी के साथ मार्केट में काफी लोकप्रिय हो चुका है. Kodak XPRO एक 32 इंच का HD Ready स्मार्ट एलईडी टीवी है और इसकी कीमत 9499 रुपये है. इस टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और यूट्यूब आदि एप्स मिलते हैं. इसमें Refresh Rate: 60 Hz का है. इसमें Samsung Panel का इस्तेमाल हुआ है. इसमें Cortex CA53 प्रोसेसर लगा हुआ है. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें Refresh Rate: 60 Hz का है.
Telefunken (32 inch)
धीरे-धीरे यह ब्रांड भारत में अपनी जगह बना रहा है. Telefunken TFK32S एक 32 इंच का HD Ready स्मार्ट एलईडी टीवी है. इसकी कीमत 9399 रुपये है. इसमें Refresh Rate: 60 Hz का है. खास बात यह है कि इसमें बिल्ट इन साउंडबार नीचे की तरफ लगा है. कंपनी के मुताबिक इसमें सराउंड साउंड मिलता है. इस टीवी में भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और यूट्यूब आदि एप्स मिलते हैं. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
यह भी पढ़ें
10000 mAh की बैटरी वाले ये हैं किफायती पावरबैंक, कीमत 799 रुपये से शुरू