नई दिल्ली: भारत में इस समय हर कीमत के हिसाब से स्मार्टफोन की रेंज मौजूद है लेकिन सबसे ज्यादा एंट्री लेवल स्मार्टफोन की बिक्री होती है, क्योंकि कम कीमत में कई शानदार फीचर्स ग्राहकों को मिल जाते हैं. यदि आप भी कम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 5 हजार रुपये के बजट में कुछ खास स्मार्टफोन बता रहे हैं जो आपके लिए बेहतर विकप्ल साबित हो सकते हैं.


Xiaomi Redmi Go


5 हजार के बजट में Redmi Go एक अच्छा स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 4499 रुपये  है जोकि की इसके 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है.


Nokia 1


बजट सेगमेंट में Nokia 1 काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 3,672 रुपये है. यह फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MT6737M Quad Core 1.1 GHz प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए यह फोन 2150mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है.


Lava Z61


स्मार्टफोन सेगमेंट में Lava Z61 एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन की कीमत 4999 रुपये है जोकि इसके इसके 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.5GHz Mediatek quad core प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है.


यह भी पढ़ें



5G स्मार्टफोन के साथ HTC की होगी वापसी, Xiaomi Mi 10 को मिलेगी टक्कर