आजकल फोन के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से अक्सर चार्जिंग की समस्या आने लगती है. इंटरनेट यूज करने, वीडियो देखने और गेम खेलने में सबसे ज्यादा बैटरी खर्च होती है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हो और अचानक से आपके फोन की बैटरी वीक हो जाए तो परेशानी हो सकती है. हालांकि इससे बचने के लिए लोग अब अपने साथ पावरबैंक लेकर चलते हैं. ताकि आपका फोन डिस्चार्ज न हो पाए. लेकिन अगर आप पावर बैंक का झंझट नहीं लेना चाहते और लंबे सफर पर आते-जाते रहते हैं तो मार्केट में आपके लिए ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जिन्हें एक बार चार्ज करने पर बैटरी 3-4 दिन चलती है. फिर चाहे आप कितना भी गेम खेलें या फिर वीडियो देखें. फोन को बार बार चार्ज करने की आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी. आइये जानते है ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में जिनकी बैटरी लाइफ है सबसे अच्छी.


10000mAh बैटरी कितने दिन चलती है?
अगर आप 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो इसे एक बार चार्ज करने पर आप 24 घंटे से ज्यादा वीडियो देख सकते हैं. लगातार 5 दिन से ज्यादा गाने सुन सकते हैं. 50 घंटे यानि 2 दिन से ज्यादा बात कर सकते हैं. 22 घंटे PUBG जैसे एक्शन गेम खेल सकते हैं. इतनी दमदार होती है ये बैटरी.


1-ब्लैकव्यू BV9500 प्रो
बैटरी के लिहाज से दमदार फोन है ब्लैकव्यू BV9500 प्रो. इस फोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है, जो क्विक और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन 2160 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.7-इंच की फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन में 16.0+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 2.5GHz हीलियो P70 ऑक्टा-कोर 64bit प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज का ऑप्शन है.


2- ब्लैकव्यू BV9100
ये स्मार्टफोन 13000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी का दमदार फोन है. कंपनी का दावा है कि इस फोन से आप 60 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं. फोन में क्विक और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है. 6.3-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. कैमरे की बात करें तो 16.0+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. ये स्मार्टफोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है.


3- यूलेफोन पावर 5


इस फोन में भी आपको 13000mAh की बैटरी मिलेगी. जो क्विक और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. फोन में 6.0-इंच फुल HD डिस्प्ले आपको मिलेगा. इसमें 21+5MP मेगापिक्सल का रियर और 8+5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 2.0GHz मीडियाटेक 6763 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.


4- क्विकटेल K10000 MT6735


10000mAh कैपेसिटी की ये बैटरी क्विक और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच HD डिस्प्ले दिया है. जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. फोन में 1.0Ghz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. कैमरा की बात करें तो 13MP मेगापिक्सल का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


5- डूजी N100


इस फोन में भी आपको 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी मिलेगी, जो क्विक और रिवर्स दोनों चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 2.0GHz हीलियो P23 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है. 5.9-इंच फुल HD डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. 21MP+8MP मेगापिक्सल का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.