Best Camera Phone: वीवो फोन से पीछे रहे गया iPhone 13 Camera, रिजल्ट देख हर कोई हैरान
Vivo vs iPhone: आईफोन भले ही शानदार कैमरा के साथ आता हो, लेकिन कई एंड्रॉयड फोन इससे कहीं आगे हैं. ऐसा ही कुछ वीवो फोन ने साबित कर दिखाया है. खास बात है कि इस वीवो फोन की कीमत आईफोन 13 से लगभग आधी है.
Vivo X7 Pro Camera Test: एप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13) स्मार्टफोन को सबसे बेहतरीन कैमरा फोन में से एक माना जाता है. हालांकि वीवो के एक फोन ने आईफोन 13 को फोटोग्राफी के मामले में पीछे छोड़ दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एक्स 7 प्रो (Vivo X7 Pro) स्मार्टफोन कैमरा के मामले में एक बेहतरीन ऑप्शन है. बता दें कि वीवो X70 प्रो कीमत के मामले में आईफोन 13 से आधे दाम पर मिलता है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक टेस्ट में वीवो फोन को करीब 131 पॉइंट्स मिले हैं. यह स्कोर आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी दोनों से ज्यादा है. बेंचमार्किंग वेबसाइट की बेस्ट फोन कैमरा लिस्ट में वीवो फोन 12 नंबर पर आया है. वेबसाइट के मुताबिक, वीवो फोन का कैमरा कम रोशनी में अच्छी डिटेल्स, बढ़िया ऑटोफोकस और चौड़े डेप्थ ऑफ फील्ड, और सटीक व्हाइट बैलेंस वाला है.
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरे वाला वनप्लस फोन लॉन्च, 29 मिनट में होगा चार्ज, मिल रही हजारों की छूट
कैसा है दोनों फोन्स का कैमरा
वीवो X70 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें f/1.75 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP कैमरा, f/1.98 अपर्चर वाला 12MP कैमरा और f/3.4 अपर्चर वाला 8MP कैमरा है. इसमें सेल्फी के लिए f / 2.45 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल कैमरा है. वहीं आईफोन 13 में 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
ये भी पढ़ें: 13 हजार रुपये से सस्ता Vivo फोन लॉन्च, 6.51 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स
कीमत में बड़ा फर्क
भारत में वीवो एक्स70 प्रो स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है. इसी तरह, आईफोन 13 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये, और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है.