Best Fans Under Rs 500: शक्तिमान से भी तेज है इन सीलिंग फैन की स्पीड, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी ठंडक
गर्मी के मौसम के लिए ये पंखे 3-ब्लेड डिज़ाइन, छोटे ब्लेड स्वीप और 3-स्टार रेटिंग प्रदान करते हैं. ये गर्मी से राहत प्रदान करने और बजट के अनुकूल विकल्प होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
Best Fans Under Rs 500 List: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी शुरू होते ही बाजारों में एसी, कूलर, पंखे और यहां तक कि फ्रिज की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. बाजारों में हर रेंज में आपको इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिल जाएंगे. यदि आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको 500 रुपये से भी कम दाम वाले पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप गर्मी में सर्दी सा एहसास पा सकेंगे. खास बात ये है कि ये पंखे आपको तपती गर्मी से राहत दिलाने में पूरी मदद करेंगे. देखें कम बजट के पंखों की पूरी लिस्ट
SHATAK (16 Inch) Bullet Pedestal Fan
तीन ब्लेड वाले इस फैन में आपको भरपूर कूलिंग का एहसास मिलेगा. इसमें Blade Sweep: 400 mm का मिल जाएगा. इसे खरीदने पर आपको कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे. बात करें इसकी कीमत कि तो ऑनलाइन इस फैन की कीमत 340 रुपये है. कंपनी के मुताबिक, ये एक से दो दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा. इसके लिए आपको 60 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे.
Urja Enterprise B22 Foldable Light, Mini Fan
इस फैन में भी आपको तीन ब्लेड मिल जाता है. खास बात ये है कि इसमें आपको एक बल्ब भी मिलता है. इसमें Blade Sweep 20 mm का मिलता है. कंपनी इस फैन के साथ कोई वारंटी नहीं देती है. कंपनी के मुताबिक, ये 3 स्टार रेटिंग वाला फैन है. बात करें इसकी कीमत की तो ये फैन आपको ऑफर के साथ 379 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा, आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे.
Max Speed Bullet Farrata Fan
इस तीन पंखे वाले फैन का लुक बेहद खास है. इस फैन के साथ कंपनी आपको 10 दिन में रिप्लेसमेंट ऑप्शन भी देती है. इसके अलावा, इसमें Blade Sweep 400 mm का मिल जाता है. इस फैन के साथ आपको कोई गारंटी नहीं मिलती है. बात करें इसकी कीमत की तो ये फैन आपको 399 रुपये में मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको 99 रुपये का होम प्रटेक्शन भी मिलता है. इसको लेने पर आपको कंपनी को 498 रुपये देने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
Google यूजर्स के मजे! प्ले स्टोर पर एक साथ डाउनलोड कर सकेंगे मल्टीपल ऐप्स