नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (work from home) की सुविधा दे रही है. घर से काम करने पर हाई स्पीड और ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ती है. तो अगर आप भी घर से काम कर कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ डाटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं तो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Jio का हैवी डाटा प्लान ऑफर
Jio के 101 रुपये वाले प्लान में अब 12 GB डाटा मिलेगा, जबकि पहले यह 6 GB डाटा मिलता था. इस प्लान में 1000 नॉन-Jio एफयूपी मिनट मिलेंगे. इसके अलावा Jio के 21 रुपये वाले प्लान में अब 2 GB डाटा मिलेगा और 200 नॉन-Jio एफयूपी मिनट मिलेंगे.
Airtel का 449 रुपये वाला डाटा प्लान
Airtel ने घर से काम करने वालों यूजर्स के कंपनी ने 449 रुपये वाला डाटा प्लान पेश किया है जिसमें 2 GB डाटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इस डाटा प्लान की समय सीमा 56 दिनों की है.
Vodafone-Idea का 249 रुपये का प्लान
घर से काम कर रहे कर्मचारियों को Vodafone-Idea ने अपने यूजर्स के लिए 3 नए डबल डाटा प्लान पेश किये हैं. वोडाफोन आइडिया के इन सभी प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. Vodafone Idea के इन डबल डाटा ऑफर की शुरुआती कीमत 249 रुपये है और ये उन लोगों को ज्यादा फायदेमंद जो घर से काम कर रहे हैं
Vodafone-Idea का 399 रुपये का प्लान
इसके अलावा कंपनी ने 399 रुपये का प्लान भी एक प्लान पेश किया है जिसकी वेलिडिटी 56 दिनों की होगी. इस प्लान में रोजाना 3 GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. कंपनी इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.
BSNL का work from home प्लान
BSNL के नए प्लान वर्क फ्रॉम होम के तहत हर दिन 5 GB डाटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा और इसके लिए एक भी रुपया खर्च करना नहीं पड़ेगा. वहीं यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 1Mbps हो जाएगी. खास बात ये है कि इस प्लान में पांच GB डेली डेटा लिमिट के बाद भी कोई एफयूपी लिमिट नहीं दी गई है.
हालांकि ये ऑफर सिर्फ मौजूदा लैंडलाइन कनेक्शन वाले ब्रॉडबैंड यूजर्स को ही दिया जाएगा. कोरोना वायरस के चलते घर से काम कर रहे लोगों के लिए BSNL ये ऑफर लेकर आई है.
वर्क फ्रॉम होम प्लान के लिए यूजर्स को किसी तरह का इंस्टोलेशन चार्ज या मंथली डिपोजिट नहीं करना पड़ेगा. ये सुविधा सिर्फ BSNL के पुराने यूजर्स को ही मिलेगी. नया कनेक्शन लेने वालों को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा.
MTNL का work from home प्लान
MTNL ने भी वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी अपने यूजर्स को डबल डाटा दे रही है. MTNL ब्रॉडबैंड कनेक्शन यूजर्स को एक महीने के लिए डबल डाटा ऑफर दे रही है. कंपनियां कोरोना वायरस के चलते यूजर्स को इस तरह का प्लान ऑफर कर रही हैं ताकि कर्मचारियों को घर से काम करने में कोई परेशानी नहीं आए.
ACT Fiber net और Airtel Xstream Fiber के प्लान्स
अन्य कंपनी के प्लान्स के बारे में बात करें तो ACT Fiber net और Airtel Xstream Fiber की तरफ से नए सब्सक्राइबर्स के लिए अपने प्लान्स में कुछ बदलाव किये हैं. ACT Fibernet की तरफ से स्पीड 300Mbps तक बढ़ा दी गई है और यह 31 मार्च, 2020 तक लागू होगी. इसमें डाटा ऑफर भी दिया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस: एमेजॉन की पैंट्री सर्विस बंद, कहा- जल्द वापस आएंगे