Flipkart Sale 2024: Samsung Galaxy S23 5G पर मिल रहा सबसे शानदार ऑफर, मात्र ₹5,223 प्रति महीने खर्च कर घर लाएं AI Phone
Samsung Galaxy S23 5G price in india: फ्लिपकार्ट में चल रही सेल में यूज़र्स सैमसंग के महंगे AI फीचर्स वाले फोन को सिर्फ 5,223 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर घर ला सकते हैं.
![Flipkart Sale 2024: Samsung Galaxy S23 5G पर मिल रहा सबसे शानदार ऑफर, मात्र ₹5,223 प्रति महीने खर्च कर घर लाएं AI Phone Best Deals on Samsung Galaxy S23 5G price in india flipkart sale 2024 with no cost emi circle to search ai features Flipkart Sale 2024: Samsung Galaxy S23 5G पर मिल रहा सबसे शानदार ऑफर, मात्र ₹5,223 प्रति महीने खर्च कर घर लाएं AI Phone](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/d6cb67ff5e877f36f53668ac4570348f1714724072346925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flipkart Sale: Flipkart और Amazon पर 2 मई से सेल शुरू हुई है. अमेज़न पर चल रही सेल का नाम ग्रेट समर सेल तो वहीं, फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल का नाम बिग सेविंग डेज़ सेल है. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारे प्रॉडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और कई अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं. टेक प्रॉडक्ट्स की बात करें तो स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी और लैपटॉप से लेकर कूलर-एसी तक पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं.
फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर चल रही सेल
हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी डील के बारे में जानकारी देने आए हैं, जो आपके लिए सबसे अच्छी डील साबित हो सकती है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में यूज़र्स एआई फीचर्स वाले सैमसंग के प्रीमियम फ्लैगशिप को 9 महीने तक सिर्फ 5223 रुपये खर्च करके घर ला सकता है.
सैमसंग के इस फोन शानदार फोन का नाम Samsung Galaxy S23 5G है. यह सैमसंग का एक फ्लैगशिप फोन है, जिसमें सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट और फोटो एसिस्ट जैसे कई एआई फीचर्स भी शामिल हैं. इस फोन की एमआरपी 89,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसे 47 प्रतिशत के बड़े डिस्काउंट के साथ 46,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
मात्र 5,000 रुपये देकर एआई फोन
इसके अलावा भी यूज़र्स अलग-अलग बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर इस फोन को 44,649 रुपये में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए यूज़र्स यह फोन सिर्फ ₹5,223 की नो कॉस्ट ईएमआई को मात्र 9 महीने तक जमा कराकर खरीद सकते हैं. सरल शब्दों में इसका मतलब है कि यूज़र्स को 9 महीने तक हर महीने 5,223 रुपये खर्च करने होंगे और इसमें यूज़र्स को एक भी रुपया ब्याज नहीं देना पड़ेगा.
Samsung Galaxy S23 5G के खास फीचर्स की बात करें तो इसका सबसे खास फीचर Galaxy AI है, जिसके जरिए यूज़र्स को कई तरह के एआई फीचर्स की सुविधाएं मिल जाती है. इसके अलावा इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 6.1 इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X 120 Hz डिस्प्ले, 50MP+10MP+12MP बैक कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा, 3900mAh की बैटरी, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है. इस फोन से ली गई पिक्चर्स एकदम DSLR जैसी दिखाई देती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)