घड़ियां आज सिर्फ टाइम ही नहीं बताती बल्कि ये हमारे फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं. समय के साथ स्मार्टवॉच एडवांस्ड हो गई हैं और इनमें सारे फीचर्स मिल रहे हैं. फिर चाहे स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए हो, किसी से कनेक्ट होना हो या हेल्थ मॉनिटरिंग करनी हो. आजकल एक सस्ती से सस्ती स्मार्टवॉच में ये सब फीचर्स मिल रहे हैं. हालांकि बाजार में लाखों ऑप्शन होने के चलते एक सही स्मार्टवॉच को खरीद पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. आपके इस काम को आसान करने के लिए हम यहां 4 बेस्ट घड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनपर अभी बम्पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.


फिलहाल सस्ते में खरीद सकते हैं आप 


HONOR Watch GS 3 Smartwatch: इसमें 1.43 इंच की एमोलेड राउंड डिस्प्ले मिलती है. स्मार्टवॉच की कीमत 18,999 रुपये है लेकिन फिलहाल इसे आप 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में आपको 8 चैनल AI हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर, SPo2 मॉनिटर और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. ये घडी 14 दिन तक बैटरी सपोर्ट प्रदान करती है और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ड्यूल जीपीएस के साथ आती है.


Samsung Galaxy Watch 5 Bluetooth: इस स्मार्टवॉच पर फिलहाल 44% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप अमेजन से इसे 33,999 रुपये की बजाए सिर्फ 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको स्लीप ट्रैकिंग, BIA मेज़रमेंट और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर की सुविधा मिलती है. ये स्मार्टवॉच केवल एंड्रॉइड फोन के साथ काम करती है और फिटनेस फ्रिक लोगों के बेस्ट है. इसमें 90 से ज्यादा एक्सरसाइज हैं.


Fire-Boltt Huracan: इसमें आपको 1.95 इंच की आईपीएस डिस्प्ले मिलती है. इस घडी की खासियत ये है कि इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, 108 स्पोर्ट्स मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस अस्सिस्टेंस, NFC कंट्रोल और स्मार्ट नोटिफकेशन समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत वैसे 19,999 रुपये है लेकिन फिलहाल अमेजन पर इसपर 65% का डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप इसे 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


Nu Republic Creed Ultra Smartwatch: इस घडी पर 83% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इसे सिर्फ 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 200 से ज्यादा वॉच फेस, 20 दिन तक स्टैंडबाय सपोर्ट,2.0 एचडी आईपीएस डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक के अलावा हे सीरी और IP67 की रेटिंग मिलती है.


यह भी पढ़ें:


WhatsApp Web यूज करने वाले यूजर्स को जल्द मिलेगा ये फीचर, फिर बार-बार मोबाइल खोलने की नहीं होगी जरूरत