249 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये रिचार्ज प्लान हैं खास, रोजाना मिलता है डबल डेटा
यहां हम आपके लिए Jio, Airtel और Vodafone के कुछ खास रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें डबल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में प्रीमियम एप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
![249 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये रिचार्ज प्लान हैं खास, रोजाना मिलता है डबल डेटा Best double data recharge plans in india price starts from 249 rupees 249 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये रिचार्ज प्लान हैं खास, रोजाना मिलता है डबल डेटा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/23025928/recharge.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इस समय मोबाइल इंटरनेट डेटा ने लोगों को अपने जाल में जकड़ सा लिया है. कुछ जहां रोजाना मिलने वाले फ्री डेटा का इस्तेमाल अपने काम में करते हैं तो वहीं काफी लोग ऐसे हैं जो इस डेटा का इस्तेमाल मोबाइल पर मूवी देखना या नेट के इस्तेमाल के लिए करते हैं. यहां सबका अपना-अपना तरीका है. खैर, यहां हम आपको 249 रुपये की शुरूआती कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें रोजाना डबल डेटा ऑफर किया जा रहा है.आइये जानते हैं.
Vodafone का 299 रुपये का प्लान
Vodafone अपने ग्राहकों के लिए बेहतर प्लान लेकर आया है. कंपनी के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में रोजाना 2GB+2GB डेटा मिल रहा है, साथ ही इसमें 100 SMS फ्री भी दिए जा रहे हैं. साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. इस प्लान में Vodafone प्ले और जी5 जैसे प्रीमियम एप को फ्री में इस्तेमाल कर पायेंगे.
Airtel का 298 रुपये का प्लान
Airtel के 298 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है, साथ ही इसमें 100 SMS फ्री भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
Jio का 249 रुपये का प्लान
Jio ग्राहकों के लिए यह प्लान्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिल रहा है, साथ ही इसमें 100 SMS फ्री भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं जबकि Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है. इस प्लान में जियो प्रीमियम एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
Vu Cinema स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में हुई लॉन्च, Realme टीवी से होगा मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)