Best Election Apps: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. दिल्ली चुनाव के बाद कई और राज्यों में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने वोटर आईडी कार्ड बनाने से लेकर, उसमें किसी तरह का सुधार, वोटर लिस्ट डाउनलोड आदि के लिए वेब पोर्टल के साथ ऐप लॉन्च किया है. चुनाव आयोग का यह ऐप बड़े काम का है. इस ऐप के जरिए आप वोटर आईडी से संबंधित सभी काम कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी शेयर की है.
चुनाव आयोग ने इस ऐप के अलावा, तीन और ऐप्स के बारे में जानकारी दी है. इसके जरिए लोग चुनाव से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इन ऐप्स में से CVIGIL ऐप के जरिए आप चुनाव संबंधित गड़बड़ियों, आचार संहिता के उल्लंघन आदि की जानकारी चुनाव आयोग को दे सकते हैं. इसके साथ ही अन्य दो ऐप्स चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए है.
VHA ऐप
चुनाव आयोग की तरफ से ये ऐप खासतौर पर वोटर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इस ऐप के जरिए वोटर्स अपने वोटर लिस्ट को चेक करने के साथ-साथ पोलिंग बूथ की जानकारी और वोटिंग स्लिप आदि डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स इस पर अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कई कामों के लिए कर सकते हैं.
इस ऐप के जरिए आप नए वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. आप इस ऐप के जरिए पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप अपने BLO या ERO से भी इस ऐप से संपर्क कर सकेंगे. वहीं, e-EPIC यानी वोटर पर्ची को भी आप इस ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
CVIGIL ऐप
इस ऐप के जरिए आप चुनाव में हो रही गड़बड़ी, आचार संहिता के उल्लंघन आदि की शिकायत कर सकते हैं. आयोग का दावा है कि इस ऐप से की गई शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, लोग शिकायत करते समय फोटो या वीडियो को भी सबूत के तौर पर इस ऐप पर डाउनलोड कर सकेंगे.
Suvidha Portal
साथ ही KYC और Suvidha Portal ऐप को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए लाया गया है. Suvidha पोर्टल के जरिए उम्मीदवार चुनाव प्रचार और रैली आदि के लिए परमिशन ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
हो गया कंफर्म! इस दिन लॉन्च होगी Realme 14 Pro सीरीज, कलर से लेकर फीचर्स तक हुए लीक