Free PDF Editor : कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी फाइल को शेयर करते हैं तो डिवाइस के हिसाब से फाइल में मौजूद टेक्स्ट या शेप आदि बदल जाता है, जिससे फाइल का अर्थ ही भिन्न हो जाता है. इस तरह के बदलाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए फाइल को पीडीएफ (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) में कन्वर्ट कर दिया जाता है. PDF फॉर्मेट में आने के बाद न फाइल का टेक्स्ट बदलता है और न शेप. यहां तक कि PDF को एडिट करने का ऑप्शन भी नहीं आता है. हालांकि जरूरत पड़ने पर PDF एडिट करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है, खास तौर पर Adobe Acrobat के बिना, जो महंगा सॉफ़्टवेयर है. अच्छी बात यह है कि ऐसे कई निःशुल्क टूल हैं जो आपको फ्री में PDF को एडिट करने की अनुमति देते हैं. इस आर्टिकल में, हम PDF एडिट करने के दो टॉप फ्री टूल के बारे में जानेंगे.
Xodo PDF Reader & Editor
यह एक फ्री PDF एडिटर है जो Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ वेब के लिए भी उपलब्ध है. यह आपको टेक्स्ट, इमेज और लिंक एडिट करने के साथ-साथ एनोटेशन, सिग्नेचर और फॉर्म फ़ील्ड एड करने की अनुमति देता है. Xodo टेक्स्ट को हाइलाइट करने, अंडरलाइन करने और स्ट्राइक करने की भी सहूलियत देता है.
इस्तेमाल का तरीका
- Google Play Store या ऐप स्टोर से Xodo को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- ऐप खोलें और "ओपन" बटन पर टैप करें.
- उस पीडीएफ डॉक्यूमेंट का चयन करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.
- डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए स्क्रीन के ऊपर और नीचे टूल का इस्तमेल करें.
- अपने changes को सेव करने के लिए "Save" बटन पर टैप करें.
Smallpdf
यह एक वेब-आधारित फ्री पीडीएफ एडिटर है. इसकी लिमिटेशन भी हैं. यह आपको प्रति घंटे दो पीडीएफ डॉक्यूमेंट को एडिट करने की अनुमति देता है. यह आपको टेक्स्ट, इमेज और लिंक एडिट करने के साथ-साथ एनोटेशन, हस्ताक्षर और वॉटरमार्क जोड़ने की अनुमति देता है. Smallpdf आपको PDF डॉक्यूमेंट को Word, Excel और PowerPoint जैसे अन्य फ़ाइल फॉर्मेट में कनवर्ट करने की सहूलियत भी देता है.
इस्तेमाल का तरीका
- Smallpdf वेबसाइट पर जाएं.
- "Edit PDF" बटन पर क्लिक करें.
- आप जिस पीडीएफ डॉक्यूमेंट को एडिट करना चाहते हैं उसे एडिट में ड्रैग करें.
- दस्तावेज़ को एडिट करने के लिए स्क्रीन के बाईं ओर टूल का इस्तेमाल करें.
- अपने changes को सेव के लिए "Save" बटन पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - कल लॉन्च होगा 5000mah की बैटरी और 50MP कैमरे वाला ये फोन... कीमत भी काफी कम