Best Gadgets in Summer: आज साल 2024 के जून महीने की शुरुआत हो चुकी है और गर्मी अपने चरम सीमा पर है. ऐसे में आप भी गर्मी से परेशान है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे डिवाइसेज की लिस्ट लाए हैं. इन डिवाइस की मदद से आप समर सीज़न को बेहतर तरीके से बिता सकते हैं.
इस लिस्ट में बताए हुए गैजेट्स 1000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध है. अगर आप चाहे तो आप इन गैजेट्स को ऑनलाइन या घर के आसपास मौजूद किसी ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं.
पोर्टेबल एसी
हमारी लिस्ट में सबसे पहला गैजेट पोर्टेबल एसी है. यह छोटा सा पोर्टेबल एयर कंडीशनर जहां आप बैठे है या काम कर रहे हैं उसके आस पास का एरिया ठंडा करने में सक्षम है. ऑफिस में हो या घर पर यह आपको गर्मी में राहत देगा. इसी के साथ इस Portable AC में पानी या बर्फ के लिए अलग से कम्पार्टमेंट मिलता है और ठंडी हवा का फायदा मिल जाता है.
पोर्टेबल फैन
अगर आप इस गर्मी के मौसम में आपको चलते फिरते ठंडी हवा का लुत्फ़ उठाना है तो यह Portable Fan आपके लिए बिलकुल सही चॉइस है. ये पोर्टेबल फैंस अलग-अलग आकारों, डिज़ाइन और कलर्स में आते है, और आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसे खरीद सकते है.
वाटर-कूलर
गर्मियों के दिनों में ज्यादा पानी पीना बहुत जरूरी होता हैं, और ऐसे में ज्यादातर लोग ठंडा पानी ही पीना चाहता हैं. इसके लिए वाटर कूलर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. Water Cooler आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में मिल जाते है इसे आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आसानी से खरीद सकते है.
पर्सनल मिस्टर
मिस्टर गर्मियों के दिनों में आपको खुद को ठंडा रहने में आपकी काफी मदद करता है. Personal Mister को यूज कर आप अपनी स्किन पर ठंडा मिस्ट छिड़क सकते है, जिससे आपको ठंडक महसूस होती रहेगी.
पोर्टेबल ब्लेंडर
गर्मियों में अपने आप को अंदर से ठंडा रखने के लिए फल और फ्रूट के जूस और ठंडा पीना एक बहुत अच्छा विकल्प है. Portable Blender की मदद से आप घर पर हो या कहीं बाहर, आसानी से जूस या शेक का लुत्फ़ उठा सकते है. यह ब्लेंडर भी काफी अलग साइज और कलर्स में आता है. आप इसको अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते है.
वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आप पूल, बीच या तालाब में के आस-पास गाना सुनकर गर्मी के मौसम में राहत पाना चाहते हैं, तो वाटरप्रूफ ब्लूटुथ स्पीकर आपके काफी काम आ सकता है. इन स्पीकर्स की कीमत 1000 रुपये से भी कम है.
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के इन दो प्लान्स में आपको फ्री मिलेगा Netflix, जानिए कीमत और बेनिफिट्स