नई दिल्ली: स्मार्टफोन लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया बन चुका है. खासतौर पर लोग अब स्मार्टफोन पर काफी समय गेम खेलने में बिता रहे हैं, जिसे देखने हुए कंपनियां अब गेमिंग फोन्स लॉन्च कर रही हैं. नॉर्मल डिवाइस की तुलना में स्पेशल गेमिंग स्मार्ट फोन की कीमत काफी ज्यादा होती है. लेकिन यहां हम आपके लिए मिड रेंज की कीमत वाले ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Poco X2
Poco X2 में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें गेम बूस्टिंग और लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. इस वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. गेमिंग के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है. पावर के लिए इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है.
Realme X2
गेमिंग स्मार्टफोन के लिए अगला ऑप्शन Realme X2 है जिसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. यह फोन 6.5 इंच के S-AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करता है. फोन की वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन फुल HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W SuperVooC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. ऐसे में यह भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन है. फोन में UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Redmi Note 9 Pro
हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Note 9 Pro भी गेमिंग के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह फोन क्वॉलकॉम के Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है.
ये तीनों ही स्मार्टफोन Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ हैं. इस प्रोसेसर की मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा बनता है. परफॉरमेंस के मामले में यह प्रोसेसर काफी दमदार है.
यह भी पढ़ें
TikTok vs YouTube: 4.7 से घटकर 2 हुई टिक टॉक की रेटिंग, जानें क्या है पूरा मामला