क्रिसमस पर सेंटा क्लॉज बच्चों के लिए उनके मनपसंद खिलौने और ढेर सारी चॉकलेट लेकर आते हैं. अगर आप भी सेंटा बनकर अपने बच्चों को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जिसे देखकर आपके बच्चे बहुत खुश हो जाएं, तो हम आपको ऐसे शानदार गिफ्टिंग ऑप्शन बता रहे हैं. इस क्रिसमस पर आप अपने बच्चों को गेमिंग लैपटॉप गिफ्ट कर सकते हैं. लैपटॉप आजकल सबसे काम के गैजेट्स में से एक है. खासतौर से गेम लवर्स शानदार गेम्स खेलने के लिए अपने लैपटॉप को अपग्रेड करवाते हैं. इसके अलावा टेक कंपनियां भी लोगों की मांग को देखते हुए एक से एक शानदार गेमिंग लैपटॉप मार्केट में ला रही हैं. आपको बता दें गेमिंग लैपटॉप काफी मंहगे आते हैं, लेकिन गेम खेलने का जुनून रखने वाले इन्हें खूब खरीदते हैं. आज हम आपको भारत में मिलने वाले ऐसे 5 गेमिंग लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आप खरीद सकते हैं.


Redmi G Gaming Notebook- चाइनीज कंपनी रेडमी ने अपना पहला गेमिंग लैपटॉप Redmi G Gaming Notebook लॉन्च किया है. लैपटॉप का डिजाइन काफी स्टाइलिश है. लैपटॉप में आपको 10th जनरेशनल इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, एनवीडिया ग्राफिक कार्ड और हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. ये लैपटॉप आपको 3 कॉन्फिग्रेशन में मिल जाएगा. तीनों कॉन्फिग्रेशन में फुल-एचडी डिस्प्ले और एंग्लड कॉर्नर दिए गए हैं. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये विंडो 10 होम प्री-इंस्टॉल के साथ आता है. इसमें 16.1 इंच का 1,920x1,080 पिक्सल डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है.  रेडमी जी लैपटॉप 10th जनरेशनल Intel Core i7-10750H CPU के साथ 6 कोर और 12 थ्रेड लैस है. ग्राफिक्स हैंडल करने के लिए इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 Ti GPU दिया गया है. गेमिंग लैपटॉप में 16 जीबी DDR4 रैम और स्टोरेज के लिए 512 जीबी PCIe x4 NVMe SSD मौजूद है. शुरुआती कीमत करीब 57,100 रुपये है.


Lenovo Legion Y540- लेनोवो के इस गेमिंग लैपटॉप में आपको इंटेल कोर Core i7-9750H, 16GB रैम और Nvidia GeForce RTX 2060 मिलेगा. यह लैपटॉप 1TB Samsung PCIe NVMe सॉलिड-स्टेट ड्राइव और 2.5-inch एकस्पेंडेबल हार्ड ड्राइव के साथ आता है. इसमें IPS डिस्प्ले मौजूद है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 15.6" (1920 X 1080) का डिसप्ले मिलेगा. 9th Generation Intel® Core™ i7-9750H | NA का प्रोसेसर और Up to 512 GB PCIe SSD or up to 2 TB HDD SSD + HDD/8GB DDR4 की मेमोरी मिलेगी. इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 97,990 रुपए है.


HP Pavilion  15-P045TX Laptop- गेमिंग लवर्स को यह लैपटॉप बहुत पसंद आएगा. इसमें इंटेल कोर i7 चिप, 8GB रैम, 1TB हार्डड्राइव और NVIDIA GeForce GT 840M ग्राफ़िक्स के साथ 2GB DDR3 मैमोरी दी गई है. यह लैपटॉप गेमिंग लवर्स को जरुर अच्छा लगेगा. इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत करीब 59,990 रुपए है.


Dell Inspiron 3542- अगर आप कम कीमत में एक अच्छा गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो डैल का ये लैपटॉप आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस लैपटॉप की कीमत 29,999 से शुरु है. इसमें आपको HP पवेलियन लैपटॉप के बराबर की ही कॉन्फ़िगरेशन मिलती है. इस पर गेमिंग करना आपको एक अच्छा एक्सपीरिएंस दे सकता है.


Acer Nitro AN515-52 - एक्सर का निट्रो एन515-52 गेमिंग लैपटॉप आपको मिल जाएगा. इस लैपटॉप की कीमत करीब 47,990 रुपये है. लैपटॉप में गेमिंग के लिए 8 जीबी रैम और एएमडी क्वाड कोर रेजन 5 प्रोसेसर दिया है, साथ ही यूजर्स को 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. ये लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


ये भी पढ़ें:

दुनियाभर में इस साल इन 5G स्मार्टफोन्स ने मचाई धूम, जानिए- 5 टॉप बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन्स कौन से रहे