नई दिल्ली: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सब अब काफी ज्यादा करने लगे हैं, जिसकी वजह से इनकी बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है, अक्सर जरूरत के समय इन्हें चार्ज करने के लिए कुछ मिलता नहीं है जिसकी वजह से दिक्कतें आ जाती हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको एक अच्छा पावरबैंक हमेशा अपने साथ रखना चाहिए. ऐसे में हम आपके लिए यहां कुछ बेस्ट पावर बैंक के बारे में जानकारियां दे रहे हैं.


Redmi Powerbank


सबसे कम बजट में Redmi का 10000mAh पावर बैंक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. यह इसमें 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इसमें ड्यूल आउटपुट और इनपुट पोर्ट दिए दिया हैं. इस पावर बैंक का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और यह अच्छी क्वालिटी भी नजर आता है. कीमत के हिसाब से यह एक किफायती डिवाइस है.कंपनी इस 6 महीने वारंटी दे रही है. वैसे तो इसकी कीमत 999 रुपये है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर यहआपको 799 रुपये में मिल जाएगा. इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है.


AMANI Powerbank


AMANI के ASP-AM-108 पावर बैंक का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, ऐसे में इसे इस्तेमाल करना और कैरी करना आसान बनता है. कंपनी ने इसमें हार्ड ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. सेफ्टी के लिये इसमें हाई क्वालिटी चिपसेट (9 लेयर्स) की एडवांस्ड सुरक्षा मिलती है. इस पावर बैंक में at 5 V/2 A और 9 V/2 A चार्जिंग पॉइंट का ऑप्शन मिलता है. इसमें 10000mAh की lithium-polymer बैटरी लगी है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है. इसमें LED इंडिकेटर लाइट्स दी गई हैं जिनकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि इसमें कितनी बैटरी बची है.  इस पावर बैंक को फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है.


Realme Powerbank 


Realme का 10,000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक इस समय काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस पावर बैंक को 1,299 में खरीदा जा सकता है. यह पावर बैंक ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह पावर बैंक डिज़ाइन के मामले में सिंपल है. इसमें एक साथ दो स्मार्टफोन को चर्ज किया जा सकता है. इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं. यह 10,000 mAh बैटरी से लैस है, इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी लगाई है. इस पावर बैंक 3.1A का पावर मिलता है. इसके अलावा इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर का सपोर्ट दिया है. सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया है. इसमें आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन के साथ  आउटपुट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन तक दी गई है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है


UBON PB-X12 Powerbank 


गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, UBON का नया PB-X12 पावर किंग पोर्टेबल पावर बैंक एक अच्छी पसंद बन सकता है. यह पावरबैंक 10,000 एमएएच की Lithium-polymer बैटरी  के साथ आता है और इसकी कीमत 2,999 रुपये है. यह भारत का पहला ऐसा पावरबैंक है जिसमें  इन-बिल्ट तीन केबल का सपोर्ट मिलता है.  इसमें बिल्ट-इन V8, टाइप C केबल और IPhone केबल मिलती है. यानी अलग से आपको केबल साथ रखने की जरूरत नहीं है.हथेली के आकार का यह पोर्टेबल पावर बैंक फ़ास्ट, और पावरफुल है. कंपनी का दवा है कि यह मौजूदा पावरबैंक की तुलना में ज्यादा दमदार है. यह पावरबैंक 10,000 एमएएच की Lithium-polymer बैटरी  के साथ आता है. फोन को 2.4 गुना और आपके एंड्रॉइड फोन को अपनी श्रेणी के किसी भी अन्य पावर बैंक से 2.2 गुना अधिक चार्ज कर सकता है. रैपिड चार्ज फीचर के अलावा, यह आईसी-सुरक्षा से लैस है जो इसे ओवर-चार्जिंग, ओवर-डिस्चार्जिंग या यहां तक ​​कि शॉर्ट सर्किट से बचने में मदद करता है. यह डिवाइस ब्लैक कलर में आता है और इसमें PVC प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है.


Toreto Dash Pro Powerbank 


इस पावरबैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक साथ 4 डिवाइस तक चार्ज कर सकते हैं. यह USB आउटपुट पोर्ट के साथ-साथ बिल्ट-इन लाइटनिंग, माइक्रो और टाइप सी चार्जिंग केबल्स के साथ आता है. इसका मल्टी-प्रोटेक्शन सिस्टम आपके डिवाइसेस को सेफ रखता है, यानी आप बिना किसी डर के अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को इससे चार्ज कर सकते हैं. इसकी पावरफुल 20,000mAh की बैटरी काफी लम्बे समय तक साथ निभाती है. आप इससे एप्पल डिवाइसेस के साथ एंड्राइड डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. यह डिवाइस सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है, इसका वजन 364 ग्राम है. इसमें Li-polymer बैटरी लगी है, यह पावरबैंक डिवाइसेस को फ़ास्ट चार्ज करने में सक्षम है. इसमें  DC 5.0V के साथ 2.0A, 2.4A और 3.0A का आउटपुट मिलता है. टोरेटो (Toreto) के इस डैश प्रो पावर बैंक कीमत 3,149 रुपये है, इस आपको कंपनी की वेबसाइट, प्रमुख ऑफ लाइन स्टोर्स और ऑन लाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है.


यह भी पढ़ें 



10 हजार रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट LED TV, जानें खूबियां और कीमत